वियोजी विकारों का संक्षिप्त वर्णन

इनके द्वाराDavid Spiegel, MD, Stanford University School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईMark Zimmerman, MD, South County Psychiatry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v749352_hi

कई लोग कभी-कभी अपनी याददाश्त, धारणाओं, पहचान और जागरूकता में हल्के अंतर का अनुभव करते हैं। उदाहरण के लिए, लोग कहीं की यात्रा पर जाते हैं और फिर उन्हें यात्रा के बारे में याद ही नहीं रहता है। वे इसलिए उसे याद नहीं रख पाते हैं क्योंकि वे—निजी परेशानियों, रेडियो पर चल रहे किसी प्रोग्राम या किसी यात्री के साथ बातचीत में व्यस्त थे—या बस दिन में सपने देख रहे थे। ऐसे अनुभव, जिन्हें सामान्य अलगाव कहा जाता है, आमतौर पर रोज़मर्रा की गतिविधियों में कोई बाधा नहीं डालते।

इसके विपरीत, डिसोसिएटिव विकार नामक मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोग कुछ मिनटों, घंटों या कभी-कभी उससे भी अधिक समय की घटनाओं को पूरी तरह भूल सकते हैं। उन्हें लग सकता है कि उन्हें कोई समयावधि याद नहीं है। साथ ही, वे अपने आप से—यानी, अपनी यादों, अनुभूतियों, पहचान, विचारों, भावनाओं, शरीर, और व्यवहार से— विलग (वियोजित) महसूस कर सकते हैं। या वे अपने आस-पास की दुनिया से विलग महसूस कर सकते हैं। इस तरह से उनकी पहचान, याददाश्त, और/या चेतना की अनुभूति टुकड़े-टुकड़े हो जाती है।

वियोजी विकारों में निम्नलिखित चीज़़ें होती हैं:

क्या आप जानते हैं...

  • बहुत ज़्यादा तनाव या आघात से याददाश्त अस्थायी तौर पर जा सकती है, लेकिन सिर पर हल्की चोट लोगों को अचानक यह भूल जाने का कारण नहीं बन सकती कि वे कौन हैं और उन्हें क्या-क्या पता है।

वियोजी विकार आम तौर से अभिभूत करने वाले तनाव या अभिघात से ट्रिगर होते हैं। उदाहरण के लिए, लोगों के साथ बचपन में दुर्व्यवहार या गलत व्यवहार किया गया हो सकता है। उन्होंने अभिघातज (सदमेदार) घटनाएँ, जैसे दुर्घटनाएँ या आपदाएँ, महसूस की या देखी हो सकती हैं। या हो सकता है कि वे इतने असहनीय आंतरिक संघर्ष का अनुभव कर रहे हों कि उनका मन असंगत या अस्वीकार्य जानकारी और भावनाओं को जागरूक सोच से अलग करने के लिए मजबूर हो जाता है।

जानवरों और इंसानों पर किए गए मस्तिष्क से जुड़े शोधों ने अलगाव के पीछे मौजूद विशेष मस्तिष्क संरचनाओं और कार्यों की पहचान करना शुरू कर दिया है।

डिसोसिएटिव विकार ट्रॉमा और स्ट्रेसर से जुड़े विकारों (एक्यूट स्ट्रेस विकार और पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस विकार) से संबंधित होते हैं। तनाव संबंधी विकारों से ग्रस्त लोगों को वियोजी लक्षण हो सकते हैं, जैसे विस्मरण या अम्नेज़िया, फ़्लैशबैक, सुन्नपन, और डीपर्सनलाइज़ेशन/डीरियलाइज़ेशन। अभिघात-पश्चात तनाव विकार (PTSD) के लक्षणों वाले कुछ लोग भी विवैयक्तिकरण और/या विवास्तविकीकरण का अनुभव करते हैं। निर्भर करता है कि लक्षण कौन से हैं, इसे PTSD का डिसोसिएटिव सबटाइप, जटिल PTSD या निदानों का कोई अन्य संयोजन माना जा सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID