हेमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b (Hib) वैक्सीन Hib के कारण बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाने में मदद करता है, जैसे कि निमोनिया और मेनिनजाइटिस। ये संक्रमण बच्चों में गंभीर हो सकते हैं। वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चों में गंभीर Hib संक्रमण की घटनाओं में 99% की कमी आई है। ये संक्रमण एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली और एक काम करने वाली स्प्लीन वाले वयस्कों में असामान्य हैं।
(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)
वैक्सीन का प्रकार
वैक्सीन के अलग-अलग फॉर्मूलेशन उपलब्ध हैं।
सभी Hib वैक्सीन पॉलीसैकेराइड कॉन्जुगेट वैक्सीन हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें बैक्टीरिया का एक अंश होता है, जो संक्रमण का कारण नहीं होता है और किसी अन्य बैक्टीरिया से एक विशिष्ट प्रोटीन घटक होता है। चूंकि ये घटक हानिरहित हैं, इसलिए इनके कारण Hib संक्रमण नहीं हो सकता है, लेकिन वे किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली से एक मजबूत प्रतिक्रिया को ट्रिगर करते हैं (सक्रिय इम्युनाइज़ेशन देखें)।
संयोजन वैक्सीन भी उपलब्ध हैं, जिनमें Hib, हैपेटाइटिस B, निष्क्रिय पोलियोवायरस और डिप्थीरिया-टिटनेस-काली खांसी (DTaP) शामिल हैं।
हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b वैक्सीन के लिए खुराक और सिफारिशें
सभी Hib वैक्सीन को किसी मांसपेशी में इंजेक्ट किया जाता है।
ऐसे लोग, जिन्हें यह वैक्सीन लगवानी चाहिए
Hib वैक्सीन बचपन का एक नियमित टीकाकरण है। 2 महीने और 4 महीने की उम्र में दो अलग-अलग खुराकें दी जाती हैं या 2 महीने, 4 महीने और 6 महीने की उम्र में 3 अलग-अलग खुराकें दी जाती हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि किस फ़ॉर्मूलेशन का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी मामले में, बूस्टर खुराक 12 से 15 महीने की उम्र में दी जाती है (कुल 3 या 4 खुराक के लिए)। (CDC: जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के लिए अनुशंसित इम्युनाइज़ेशन, अमेरिका, 2025 देखें)। कभी-कभी बच्चों को अतिरिक्त खुराक की आवश्यकता होती है, उदाहरण के लिए, वे बच्चे जो कीमोथेरेपी, रेडिएशन, स्टेम सेल प्रत्यारोपण करवाने वाले हैं या जिन्हें HIV संक्रमण है।
सभी बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए।
Hib वैक्सीन उन लोगों के लिए भी सुझाई गई है, जिनमें इस संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है:
जिन लोगों में स्प्लीन मौजूद नहीं होता या जिनका स्प्लीन ठीक से काम नहीं करता है और जिनको वैक्सीन नहीं लगी है
जिन लोगों का स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन हुआ है, भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो
(CDC: 19 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्कों के लिए अनुशंसित इम्युनाइज़ेशन, अमेरिका, 2025 भी देखें।)
ऐसे लोग, जिन्हें यह वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए
जिन लोगों को Hib वैक्सीन के किसी भी घटक के लिए गंभीर, जानलेवा एलर्जिक प्रतिक्रिया (जैसे एनाफ़ाइलेक्टिक प्रतिक्रिया) हुई हो, उन्हें यह नहीं लगवानी चाहिए।
6 सप्ताह से कम उम्र के शिशुओं को Hib वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।
हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b वैक्सीन के दुष्प्रभाव
कभी-कभी, दुष्प्रभावों में इंजेक्शन लगने की जगह पर पीड़ा, सूजन और लालिमा होना शामिल हो सकता है।
टीका लगने के बाद, बच्चों को बुखार, रोना आता है और वह चिड़चिड़ा हो सकता है।
दुष्प्रभावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, पैकेज इंसर्ट्स देखें।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b (Hib) वैक्सीन जानकारी का विवरण
रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप B इंफ़ेक्शन: अनुशंसित टीकाकरण
