कोविड-19 वैक्सीन

इनके द्वाराMargot L. Savoy, MD, MPH, Lewis Katz School of Medicine at Temple University
द्वारा समीक्षा की गईEva M. Vivian, PharmD, MS, PhD, University of Wisconsin School of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२५
v54076885_hi

वर्तमान में दुनिया भर में कई कोविड-19 वैक्सीन इस्तेमाल में हैं। इस विषय में केवल वे टीके शामिल हैं जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोग किए जा रहे हैं।

कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करते हैं, जो SARS-CoV-2 वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है।

संक्रमण, गंभीर रोग और कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका, कोविड-19 का टीकाकरण ही है। टीका लगवा चुके लोगों की तुलना में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की कोविड-19 से मृत्यु होने की संभावना अधिक होती है। 

(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)

वैक्सीन के प्रकार

अमेरिका में कोविड-19 के लिए 2 mRNA वैक्सीन उपयोग किए जाते हैं। mRNA वैक्सीन में वायरस का मैसेंजर RNA मौजूद होता है जिसे लेबोरेटरी में बनाया गया है। mRNA शरीर में कोशिकाओं को निर्देश देता है कि कैसे एक प्रोटीन या वायरस के प्रोटीन का एक अंश बनाया जाए। तब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली भविष्य के संक्रमण के विरुद्ध पहचान और रक्षा करने में सक्षम होती है।

अमेरिका में कोविड-19 के लिए 1 रिकॉम्बिनेंट स्पाइक प्रोटीन वैक्सीन का उपयोग किया जाता है। इस वैक्सीन में कोरोनावायरस स्पाइक प्रोटीन का एक हानिरहित संस्करण होता है, जो किसी लेबोरेटरी में बनाया जाता है और अन्य पदार्थों के साथ फिर से जोड़ा जाता है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तब स्पाइक प्रोटीन को पहचानने और लड़ने में सक्षम होती है।

कोविड-19 वैक्सीन में कोई जीवित वायरस नहीं होता है, इसलिए वे लोगों को कोविड-19 संक्रमण नहीं दे सकती हैं। ये वैक्सीन लोगों को कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न गंभीर परिणामों से बचाने के लिए इम्युनिटी विकसित करने में मदद करती हैं।

कोविड-19 वैक्सीन की खुराक और सिफारिशें

सभी तरह की कोविड-19 वैक्सीन को मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जाता है।

कोविड-19 वैक्सीन के लिए सिफारिशें अलग-अलग हैं। एक व्यक्ति के लिए ली जाने वाली खुराक की संख्या उनकी उम्र पर निर्भर करती है, इस पर कि क्या उनकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली है, और क्या उन्हें कभी वैक्सीन की कोई खुराक लगी है।

सभी आयु समूहों और विशेष स्थितियों वाले लोगों के लिए, वैक्सीन किसे लेना चाहिए और किसे नहीं, सहित सभी वैक्सीन-संबंधी जानकारी अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन के उपयोग के लिए अंतरिम नैदानिक विचारों पर CDC में उपलब्ध है।

कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव

कोविड-19 वैक्सीन से एक जैसे दुष्प्रभाव पैदा होते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, सूजन और लाली

  • थकान

  • सिरदर्द

  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

  • बुखार और ठंड लगना

  • जी मचलाना और उल्टी आना

  • सूजे हुए लिम्फ़ नोड

दुष्प्रभाव आमतौर पर कई दिनों तक रहते हैं।

गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया होने की भी थोड़ी-बहुत संभावना रहती है। यह आमतौर पर वैक्सीन की खुराक लेने के कुछ मिनटों से 1 घंटे के भीतर होता है और इसके लिए आपातकालीन इलाज की ज़रूरत होती है। अगर व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ़ होती है, तो उन्हें या उनके साथ किसी को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल (जो अमेरिका में 911 है) पर कॉल करना चाहिए या नज़दीकी हॉस्पिटल में जाना चाहिए। जिन लोगों को अन्य टीकों या इंजेक्शन योग्य दवाओं से गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हुई हैं, उन्हें अपने डॉक्टर के साथ एलर्जिक प्रतिक्रिया के जोखिम पर चर्चा करनी चाहिए और टीका लगाने के बाद उन पर नज़र रखी जानी चाहिए।

यह भी देखें CDC: कोरोनावायरस रोग 2019 (कोविड-19) वैक्सीन सुरक्षा

किसी भी वैक्सीन के लगने के बाद लोगों में हृदय संबंधी समस्याएँ मायोकार्डाइटिस और पेरिकार्डाइटिस की रिपोर्ट की गई है, जिससे पता चलता है कि टीकाकरण के बाद इन समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। युवा पुरुषों में जोखिम सबसे अधिक होता है। टीका प्राप्त करने वालों को तुरंत चिकित्सा की तलाश करनी चाहिए, अगर उन्हें सीने में दर्द, सांस की तकलीफ या टीकाकरण के बाद दिल के तेजी से धड़कने, फड़फड़ाने या जोर से दिल धड़कने की भावना है।

दुष्प्रभावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, पैकेज इंसर्ट्स देखें।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention (CDC): COVID-19 Vaccines

  2. CDC: अमेरिका में कोविड-19 के टीकों के उपयोग के लिए अंतरिम नैदानिक विचार

  3. CDC: कोरोनावायरस रोग 2019 (कोविड-19) वैक्सीन सुरक्षा

  4. रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): कोरोनावायरस रोग (कोविड-19): अनुशंसित टीकाकरण

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID