इसोफ़ेजियल ट्यूमर जो कैंसर-रहित हैं

इनके द्वाराAnthony Villano, MD, Fox Chase Cancer Center
द्वारा समीक्षा की गईMinhhuyen Nguyen, MD, Fox Chase Cancer Center, Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v35603812_hi

इसोफ़ेगस (गले को पेट से जोड़ने वाली ट्यूब) के कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर बहुत कम होते हैं। कुछ ट्यूमर निगलने में समस्या पैदा कर सकते हैं और, शायद ही कभी, इससे अल्सर, खून का रिसाव या दोनों हो सकते हैं। वे आमतौर पर हानिकारक से अधिक परेशान करने वाले होते हैं।

कैंसर-रहित ट्यूमर का सबसे सामान्य प्रकार चिकनी मांसपेशियों का ट्यूमर लियोमायोमा है। यह 30 से 60 वर्ष की आयु के लोगों में सबसे ज़्यादा बार होता है।

अन्य प्रकार के कैंसर-रहित ट्यूमर बहुत कम होते हैं, जिनमें संयोजी ऊतक (फाइब्रोवास्कुलर पोलिप्स) और नसों से संबंधित ऊतक (स्वानोमस) शामिल हैं।

कैंसर-रहित इसोफ़ेजियल ट्यूमर का निदान

  • अपर एंडोस्कोपी या बेरियम स्वैलो

इन ट्यूमर का निदान करने के लिए, डॉक्टर अपर एंडोस्कोपी या बेरियम स्वैलो करते हैं और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासोनोग्राफ़ी भी कर सकते हैं।

अपर एंडोस्कोपी में, डॉक्टर एक लचीली ट्यूब के साथ इसोफ़ेगस में देखते हैं। बेरियम स्वैलो में, डॉक्टर आमतौर पर व्यक्ति के द्वारा बेरियम लिक्विड निगलने के दौरान एक्स-रे लेते हैं (जो एक्स-रे पर दिखाई देता है)।

ट्यूमर दिखने के बाद, डॉक्टर अपर एंडोस्कोपी करके ऊतक के सैंपल लेते हैं।

डॉक्टर कुछ लोगों में कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन कर सकते हैं।

कैंसर-रहित इसोफ़ेजियल ट्यूमर का इलाज

  • सर्जरी

आमतौर पर, इलाज की सलाह तब तक नहीं दी जाती, जब तक कि व्यक्ति में लक्षण विकसित नहीं होने लगते या ट्यूमर ज़्यादा बड़ा नहीं होने लगता।

ज़्यादातर लियोमायनोमस छोटे होते हैं और उपचार की आवश्यकता नहीं होती। हालांकि, लियोमायनोमस की छोटी संख्या काफी बड़ी हो जाती है, जिससे इसोफ़ेगस में आंशिक रुकावट पैदा हो जाती है, जिससे निगलने में कठिनाई (डिस्फेजिया) और दर्द या असुविधा हो सकती है। एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) अस्थायी राहत दे सकते हैं, लेकिन स्थायी राहत के लिए सर्जरी करके निकालने की आवश्यकता होती है।

चूँकि अन्य बहुत कम मामलों में होने वाले कैंसर-रहित वाले ट्यूमर कैंसरयुक्त (हानिकारक) बन सकते हैं, डॉक्टर आमतौर पर उन्हें निकाल देते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID