वीडियो कैप्सूल एंडोस्कोपी

इनके द्वाराJonathan Gotfried, MD, Lewis Katz School of Medicine at Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

    वीडियो कैप्सूल एंडोस्कोपी (वायरलेस वीडियो एंडोस्कोपी) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति बैटरी-चालित कैप्सूल को निगल लेता है।

    कैप्सूल में एक या दो छोटे कैमरे, एक लाइट, और एक ट्रांसमीटर होता है। आंतों के अस्तर की तस्वीरें व्यक्ति की बेल्ट या कपड़े की थैली में पहने रिसीवर को संचारित की जाती हैं। हजारों तस्वीरें ली जाती हैं। लोगों को इस परीक्षण को किए जाने से लगभग 12 घंटे पहले खाना या पीना रोक देना चाहिए।

    वीडियो कैप्सूल एंडोस्कोपी खासतौर पर पाचन पथ में छिपे रक्तस्राव और छोटी आंत की आंतरिक सतह पर समस्याओं का पता लगाने के लिए उपयोगी है, जो एक ऐसा क्षेत्र है जिसका एंडोस्कोप से मूल्यांकन करना कठिन है। यह बड़ी आंत में उतनी अच्छी तरह कार्य नहीं करता, लेकिन इस क्षेत्र का सबसे अच्छा मूलयांकन कोलोनोस्कोप के ज़रिए किया जा सकता है।

    लोग आमतौर पर लगभग 12 घंटे बाद कैप्सूल को अपने मल से निकाल देते हैं, और कुछ लोगों को तो इसका पता ही नहीं चलता है। कैप्सूल को फिर से हासिल करने की आवश्यकता नहीं है और फ्लश किया जा सकता है। यदि लोगों को पता नहीं चलता है कि कैप्सूल निकल गया है, तो डॉक्टर यह देखने के लिए एक्स-रे या कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी स्कैन कर सकते हैं कि क्या यह अभी भी पाचन पथ में है।

    कभी-कभी, कैप्सूल पाचन पथ में फंस सकता है और डॉक्टरों को इसे निकालने के लिए एंडोस्कोपी या सर्जरी करने की आवश्यकता हो सकती है।