मलाशय और गुदा

इनके द्वाराMichael Bartel, MD, PhD, Fairfax, VA
द्वारा समीक्षा की गईMinhhuyen Nguyen, MD, Fox Chase Cancer Center, Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v752107_hi

मलाशय एक ऐसा चेम्बर है, जो बड़ी आंत के अंत से शुरू होता है, सिग्मॉइड कोलोन के तुरंत बाद, और गुदा पर खत्म होता है (गुदा और मलाशय का विवरण देखें)। आमतौर पर, मलाशय खाली होता है क्योंकि मल अवरोही कोलोन में अधिक जमा होता है। अंत में, अवरोही कोलोन भर जाता है, और मल मलाशय में जाता है, जिससे मल त्याग की तीव्र आवश्‍यकता महसूस होती है (शौच)। वयस्क और बड़े बच्चे इस तीव्र आवश्‍यकता को तब तक सहन कर सकते हैं जब तक कि वे बाथरूम तक नहीं पहुंच जाते। शिशुओं और छोटे बच्चों के पेट में मल त्याग की देरी के लिए आवश्यक मांसपेशियों पर नियंत्रण की कमी होती है।

गुदा पाचन तंत्र के दूर के छोर पर छिद्र होता है, जिसके माध्यम से मल शरीर से बाहर निकल जाता है। गुदा आंशिक रूप से शरीर की सतह पर परतों में त्वचा सहित, और आंशिक रूप से आंत से बना होता है। गुदा बाहरी त्वचा की निरंतरता में आवृत्त है। एक मांसपेशी की रिंग (गुदा स्पिंक्टर) गुदा को तब तक बंद रखता है जब तक कि व्यक्ति के मल त्याग नहीं करता है।

(पाचन तंत्र का विवरण भी देखें।)

मलाशय और गुदा का परीक्षण करना

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID