उंगलियों में टेंडन शीथ का संक्रमण

(संक्रामक फ़्लेक्सर टेनोसाइनोवाइटिस)

इनके द्वाराDavid R. Steinberg, MD, Perelman School of Medicine at the University of Pennsylvania
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

हथेली में और उंगुलियों के अंदर टेंडन को घेरने वाले टेंडन शीथ में जीवाणु संक्रमण हो सकता है।

(हाथ के विकारों का विवरण भी देखें।)

हाथ और उगलियों के अंदर टेंडन के आसपास मवाद के गुच्छे (ऐब्सेस) हो सकते हैं। ये टेंडन ऊतक के एक आवरण के अंदर होते हैं, जिसे टेंडन शीथ कहा जाता है। ये आवरण टेंडन को सरलता से खिसकने में मदद करते हैं।

टेंडन शीथ में ऐब्सेस, किसी चोट के कारण होता है, जो हथेली की ओर उंगुलियों की सिलवटों पर लगती है। अनुपचारित फेलॉन से मवाद उंगलियों से टेंडन शीथ में भी फैल सकता है। टेंडन के चारों ओर संक्रमण होता है और मवाद बनता है और वह ऊतक को तेज़ी से नष्ट कर देता है। टेंडन का खिसकने वाला सिस्टम क्षतिग्रस्त हो जाता है, इसलिए उंगली मुश्किल से हिल पाती है।

उंगली की सूजन, दर्द और टेंडन शीथ पर कोमलता, टेंडन शीथ में संक्रमण के लक्षण होते हैं। उंगली मुड़ी हुई (फ्लेक्स्ड) होने पर दर्द में आराम मिलता है। उंगली हिलाने से अत्यधिक दर्द हो सकता है। बुखार आना आम बात है।

टेंडन शीथ संक्रमण का निदान

  • डॉक्टर की जांच

  • एक्स-रे

  • कल्चर

डॉक्टर जांच के आधार पर टेंडन शीथ के संक्रमण का निदान करते हैं। वे त्वचा के अंदर छिपी हुई बाहरी वस्तुओं (जैसे दाँत का टुकड़ा, सुई, या अन्य वस्तु) का पता लगाने के लिए एक्स-रे करते हैं।

संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणु की पहचान करने के लिए, डॉक्टर ऐब्सेस से मवाद का सैंपल निकालते हैं और प्रयोगशाला में जीवाणुओं को उगाने (कल्चर करने) की कोशिश करते हैं।

डॉक्टर पहले कभी मछलीघर के पानी या दूसरे रुके हुए पानी के संपर्क में आने के बारे में पूछते हैं क्योंकि पानी में मौजूद बैक्टीरिया किसी व्यक्ति के हाथ को संक्रमित कर सकते हैं।

टेंडन शीथ के संक्रमण का उपचार

  • मवाद का निकास

  • एंटीबायोटिक्स

व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया जाता है। डॉक्टर इस मवाद को चीरा लगाकर निकालते हैं। शिरा (नस के माध्यम से) द्वारा एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID