पेसमेकर बीट्स

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२२

आपका हृदय एक मांसपेशी है जो आपके शरीर में रक्त को पंप करता है। आपकी हृदय दर दर्शाती है कि आपका हृदय कितनी तेजी से धड़क रहा है। आपके हृदय की धड़कनों को हमेशा किसी घड़ी की टिक-टिक की तरह नियमित और लय में होना चाहिए।

आपके हृदय में चार कक्ष होते हैं। ऊपर वाले दो कक्षों को आलिंद कहते हैं। नीचे वाले दो कक्षों को निलय कहते हैं। आलिंद रक्त को निलयों में पंप करते हैं। निलय आपके फेफड़ों और आपके शरीर में रक्त को पंप करते हैं (हृदय का जीव-विज्ञान भी देखें)।

आलिंदों के SA नोड नामक एक भाग में स्थित विशेष पेसमेकर कोशिकाएं आपके हृदय की मांसपेशी को संकुचित करने के लिए उसमें नियमित विद्युतीय संकेत भेजती हैं।

आपके हृदय की कंडक्शन प्रणाली में बिजली के तारों जैसी ऊतक की पट्टियाँ होती हैं। कंडक्शन प्रणाली पेसमेकर के संकेतों को आपके हृदय के शेष भाग में ले जाती है। आपके हृदय की मांसपेशी की प्रत्येक कोशिका में एकदम ठीक समय पर संकेत पहुँचने चाहिए ताकि आपके हृदय में एक अच्छी, शक्तिशाली धड़कन पैदा हो ताकि रक्त ठीक से पंप हो सके।

प्रीमेच्योर बीट्स क्या हैं?

प्रीमेच्योर बीट्स एक प्रकार की असामान्य हृदय ताल हैं। वे ऐसी अतिरिक्त धड़कनें होती हैं जो आपके हृदय में किसी विद्युतीय संकेत के समय से बहुत पहले आ जाने से उत्पन्न होती हैं।

जब समय से पहले आने वाला संकेत आपके आलिंदों से आता है तो उसे एट्रियल प्रीमेच्योर बीट कहते हैं। ये प्रीमेच्योर बीट्स कई स्वस्थ लोगों में आम हैं।

जब समय से पहले आने वाला संकेत आपके निलयों से आता है तो उसे वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट कहते हैं। ये प्रीमेच्योर बीट्स वृद्ध लोगों में आम हैं।

  • हो सकता है आपको लक्षण न हों, या आपको अपनी धड़कन में परिवर्तन (धकधकी) महसूस हो सकते हैं

  • आपको उपचार की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर आपकी हृदय दर को नियंत्रित करने के लिए दवाई लिखते हैं

प्रीमेच्योर बीट्स किस कारण से होती हैं?

एट्रियल प्रीमेच्योर बीट्स आम हैं, खास तौर पर उन लोगों में जिन्हें फेफड़े के विकार (जैसे कि COPD [दीर्घकालिक अवरोधी पल्मोनरी रोग]) हैं।

वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स वृद्ध लोगों में आम हैं, खास तौर से उन लोगों में जिन्हें करोनरी धमनी रोग, हार्ट फेल्यूर, या हृदय वाल्वों के विकार हैं।

प्रीमेच्योर बीट्स निम्नलिखित के साथ हो सकते हैं:

  • शारीरिक या भावनात्मक तनाव

  • कॉफी, चाय, या शराब पीना

  • कुछ प्रकार की सर्दी, एलर्जी, और दमा की दवाइयों का उपयोग करना

प्रीमेच्योर बीट्स के लक्षण क्या हैं?

आमतौर से प्रीमेच्योर बीट्स के कोई लक्षण नहीं होते हैं।

कुछ लोगों को अतिरिक्त धड़कनों (धकधकी) का अनुभव हो सकता है। यदि आपको कसरत करते समय बहुत सारी प्रीमेच्योर बीट्स होती हैं, तो आपको कमजोरी महसूस हो सकती है या आप सामान्य जितना श्रम नहीं कर पाते हैं।

डॉक्टर कैसे पता लगाते हैं कि मुझे प्रीमेच्योर बीट्स हैं?

डॉक्टर आपकी नब्ज देखते हैं और निम्नलिखित करते हैं:

ECG एक त्वरित, दर्द-रहित परीक्षण है जो आपके सीने, बांहों, और पैरों पर स्टिकर और केबल लगाकर आपके हृदय की विद्युतीय गतिविधि का मापन करता है।

डॉक्टर प्रीमेच्योर बीट्स का उपचार कैसे करते हैं?

आमतौर से निम्नलिखित से बचने के सिवाय किसी उपचार की जरूरत नहीं होती है:

  • शारीरिक या भावनात्मक तनाव

  • कॉफी, चाय, या शराब

  • कुछ प्रकार की सर्दी, एलर्जी, और दमा की दवाइयाँ

यदि आपको बहुत सारी एट्रियल प्रीमेच्योर बीट्स होती हैं जो बहुत असहज हैं, तो डॉक्टर आपकी धड़कन को सामान्य ताल में बदलने के लिए आपको दवाइयाँ दे सकते हैं।

यदि आपको वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स हैं और हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था या हार्ट फेल्यूर है जिससे लक्षण उत्पन्न हो रहे हैं, तो डॉक्टर बीटा-ब्लॉकर नामक दवाइयाँ लिख सकते हैं।