नाक से खून निकलने के कुछ कारण और विशेषताएं

नाक से खून निकलने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण*

आम विशेषताएं† और परीक्षण

आम

नाक से हवा निकाल कर या उँगली डाल कर साफ़ करना

नाक को आघात या दूसरी चोट

आमतौर पर डॉक्टर की जाँच के दौरान स्पष्ट होता है

नाक की परत की नम झिल्लियों का सूखना, जैसा ठंड के मौसम में हो सकता है

आमतौर पर परीक्षण के दौरान दिखने वाला सूखापन

कम सामान्य

आर्टेरियोस्क्लेरोसिस

आमतौर पर बड़े वयस्कों में

खून आने के विकार (कॉग्युलोपैथीज़)

उन लोगों में जिन्हें नाक से खून निकलने का या दूसरे क्षेत्रों में खून आने का विकार हो, जैसे मसूड़ों से

खून के परीक्षण, जैसे संपूर्ण रक्त कोशिकाओं की संख्या और खून के क्लॉट कितनी जल्दी बनते हैं उसे मापने के परीक्षण

नाक में कोई बाहरी वस्तु (चीज़) मुख्य रूप से बच्चों में

बार-बार नाक से खून आना और/या नॉस्ट्रिल के एक तरफ से दुर्गंधयुक्त रिसाव होना

अवैध नशीली दवाओं के उपयोग (विशेष रूप से कोकीन) के कारण नेज़ल सेप्टम में छेद (परफ़ोरेशन) (जो नाक के अंदरूनी भाग को दो भागों में बांटता है) हो जाता है

कोई छेद जो परीक्षण के दौरान देखा जा सकता है

कभी-कभी उन लोगों में जो बार-बार कोकीन सूँघते है

नाक के संक्रमण (जैसे सर्दी या साइनुसाइटिस)

नाक से रिसाव, कभी-कभी गाढ़ा या फीके रंग का और नथुनों में पपड़ी बनना

अक्सर नाक की परत की नम झिल्लियों में दर्द और उसका सूखना

वंशानुगत रक्तस्रावी टेलेंजिएक्टेसिया (ओस्लर-वेबर-रेंडू सिंड्रोम)

चेहरे, होठों, मुंह और नाक की परत की झिल्लियों, और उँगलियों और पैर की उँगलियों के सिरों पर फैली हुई छोटी रक्त वाहिकाएं (टेलेंजिएक्टेसिया)

आमतौर पर उन लोगों में जिनके पारिवारिक सदस्यों को यह विकार हो

सिस्टेमिक विकार, जैसे कि गंभीर लिवर रोग या उन्नत HIV संक्रमण

उन लोगों में जिनमें ऐसे विकारों का होना ज्ञात हो

नाक की परत वाली झिल्लियों में बदलाव

नाक या साइनस के ट्यूमर (कैंसर-रहित या कैंसरयुक्त)

कभी-कभी नाक के भीतर देखा जा सकने वाला जमा हुआ तत्व

नाक की बगल वाली ओर का उभार

कभी-कभी CT

* जो स्थितियां नाक से खून निकलने का कारण हो सकती हैं उनके कारण उन लोगों में नाक से खून आने की संभावना अधिक होती है जिन्हें खून आने का विकार हो या जो खून की क्लॉटिंग से छेड़छाड़ करने वाली दवाएँ लेते हैं। ऐसे लोगों में, खून आना अक्सर अधिक गंभीर और इलाज करने में कठिन होता है।

† इनमें डॉक्टर की जांच के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।

* जो स्थितियां नाक से खून निकलने का कारण हो सकती हैं उनके कारण उन लोगों में नाक से खून आने की संभावना अधिक होती है जिन्हें खून आने का विकार हो या जो खून की क्लॉटिंग से छेड़छाड़ करने वाली दवाएँ लेते हैं। ऐसे लोगों में, खून आना अक्सर अधिक गंभीर और इलाज करने में कठिन होता है।

† इनमें डॉक्टर की जांच के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।

इन विषयों में