नाक में वस्तुएं

इनके द्वाराMarvin P. Fried, MD, Montefiore Medical Center, The University Hospital of Albert Einstein College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईLawrence R. Lustig, MD, Columbia University Medical Center and New York Presbyterian Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v820856_hi

रूई, कागज, कंकड़, मनके, बीज, नट्स, कीड़े, बटन बैटरी और बीन्स आदि कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें बच्चे, बौद्धिक अक्षमता वाले लोग और मानसिक स्वास्थ्य की स्थितियों वाले लोग कभी-कभी अपनी नाक में डाल लेते हैं। लोग अपने कानों में ऐसी ही बाहरी वस्तुओं को भी रख सकते हैं (ईयर ब्लॉकेज देखें)।

नाक में फंसी वस्तुएं खासतौर पर चिंता का विषय होती हैं क्योंकि वे वायुमार्ग को अवरुद्ध कर सकती हैं, संक्रमण का कारण बन सकती हैं और उन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है। बच्चे अक्सर यह स्वीकार करने से डरते हैं कि उन्होंने अपनी नाक में कोई वस्तु डाल दी है। कई माता-पिता को समस्या का पता तब चलता है जब बच्चे की नाक से लगातार खून बहने लगता है, नाक बहती है, या दुर्गंधयुक्त स्राव होता है या जब बच्चे को नाक के केवल एक तरफ सांस लेने में कठिनाई होती है।

डॉक्टर किसी अन्य व्यक्ति के नाक में धकेली गई वस्तु के अवलोकन पर या नॉस्ट्रिल को फैलाने वाले एक छोटे से उपकरण (नेज़ल स्पेकुलम) का उपयोग करके निदान का आधार बनाते हैं।

डॉक्टर एक टॉपिकल एनेस्थेटिक का उपयोग करते हैं और एक स्पेकुलम और संदंश का उपयोग करके उस वस्तु को निकालने का प्रयास करते हैं। यदि ये उपाय काम नहीं करते हैं, तो डॉक्टरों को वस्तु को निकालने के लिए लोगों को बेहोश करने या उन्हें जनरल एनेस्थेटिक देने की आवश्यकता हो सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID