अमेनोरिया के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण*

सामान्य विशेषताएं†

जांच

हार्मोनल विकार

हाइपरथायरॉइडिज़्म (सामान्य से अधिक सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि)

गर्म, नमी वाली त्वचा, गर्मी सहन न कर पाना, बहुत ज़्यादा पसीना आना, भूख बढ़ना, वज़न कम होना, आँखों में उभार, दोहरी दृष्टि, कंपन (कंपकंपी) और बार-बार मलत्याग के लिए जाना

कभी-कभी बढ़ी हुई थायरॉइड ग्रंथि (घेंघा)

थायराइड हार्मोन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

हाइपोथायरॉइडिज़्म (अंडरएक्टिव थायरॉइड ग्लैंड)

ठंड को सहन करने में कठिनाई, भूख में कमी, वज़न बढ़ना, खुरदरी और मोटी त्वचा, भौं के बालों का झड़ना, फूला हुआ चेहरा, लटकती हुई पलकें, थकान, सुस्ती, धीरे-धीरे बोलना और कब्ज़

थायराइड हार्मोन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

पिट्यूटरी विकार, ट्यूमर सहित जो प्रोलैक्टिन‡ का उत्पादन करते हैं और चोटें

नज़र की समस्याएं और सिरदर्द, विशेष रूप से रात में

कभी-कभी, स्तनपान नहीं करा रहीं महिलाओं के स्तनों में दूध बनना (गेलेक्टोरिया)

प्रोलैक्टिन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

मस्तिष्क का MRI

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम

मर्दाना विशेषताओं का विकास (जैसे कि शरीर में अतिरिक्त बाल उगना, आवाज़ गहरी होना और मांसपेशियों का आकार बढ़ना)

अनियमित या कोई मासिक धर्म नहीं, मुंहासे, पेट में अतिरिक्त चरबी, और बगलों के अंदर, गर्दन पर, और त्वचा की सिलवटों में गहरी, मोटी त्वचा

हार्मोन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

अंडाशय में असामान्यताओं को देखने के लिए पेल्विस की अल्ट्रासोनोग्राफी

समय से पहले रजोनिवृत्ति

रजोनिवृत्ति के लक्षण, जिसमें गर्म तमतमाहट, रात को पसीना, और योनि का सूखापन और योनि का पतला होना शामिल है

जोखिम कारक जैसे अंडाशय को हटाना, कीमोथेरेपी, या पेल्विस (पेट का सबसे निचला हिस्सा) पर निर्देशित रेडिएशन थेरेपी

एस्ट्रोजेन और अन्य हार्मोन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए, टिशू के सैंपल (जैसे रक्त) में क्रोमोसोम की जांच

ट्यूमर जो पुरुष हार्मोन (एंड्रोजेन) का उत्पादन करते हैं, आमतौर पर अंडाशय या एड्रेनल ग्लैंड्स में

मर्दाना विशेषताओं, मुँहासे और जननांगों का विकास जो स्पष्ट रूप से पुरुष या महिला में नहीं होते हैं (अस्पष्ट जननांग)

CT, MRI, या अल्ट्रासोनोग्राफी

संरचनात्मक विकार

जन्म दोष:

  • सर्वाइकल स्टेनोसिस (सर्विक्स वाले मार्ग का संकुचन)

  • इमपरफोरेट हाइमन (एक असामान्य हाइमन जो योनि के मुहाने को पूरी तरह से ब्लॉक करता है)

  • ट्रांसवर्स वेजाइनल सेप्टम (योनि के पार टिशू की एक दीवार, जो मासिक धर्म के रक्त को बाहर बहने से रोकती है)

  • प्रजनन अंगों की अनुपस्थिति

प्राइमरी अमेनोरिया

स्तनों का सामान्य विकास और सेकेंडरी यौन विशेषताएं

पेट में दर्द जो एक अंतराल के बाद होता रहता है और योनि या गर्भाशय में उभार (क्योंकि मासिक धर्म का रक्त ब्लॉक हो जाता है और जमा हो जाता है)

डॉक्टर की जांच

हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी (गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब में एक कंट्रास्ट एजेंट के इंजेक्शन के बाद ली गई एक्स-रे) या हिस्टेरोस्कोपी (गर्भाशय को देखने के लिए योनि के माध्यम से एक देखने वाली ट्यूब डालना)

एशरमैन सिंड्रोम (संक्रमण या सर्जरी के कारण गर्भाशय की परत पर निशान पड़ना)

सेकेंडरी अमेनोरिया

अक्सर बार-बार गर्भपात और बांझपन

सोनोहिस्टेरोग्राफी (गर्भाशय में तरल पदार्थ डालने के बाद अल्ट्रासोनोग्राफी), हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी या हिस्टेरोस्कोपी

कभी-कभी अगर परिणाम अस्पष्ट होते हैं, तो MRI

फाइब्रॉइड्स

सेकेंडरी अमेनोरिया

दर्द, योनि से खून बहना, कब्ज़, बार-बार गर्भपात, और बार-बार या तत्काल पेशाब करने की इच्छा होना

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

कभी-कभी MRI, अगर फाइब्रॉय्ड को देखना या असामान्य दिखना मुश्किल है

पॉलिप्स

सेकेंडरी अमेनोरिया

योनि से रक्तस्राव

अल्ट्रासोनोग्राफी, सोनोहिस्टेरोग्राफी या हिस्टेरोस्कोपी

ऐसी स्थितियां जो हाइपोथैलेमस की खराबी का कारण बनती हैं

बहुत समय से बने रहने वाले विकार, विशेष रूप से फेफड़े, पाचन तंत्र, रक्त, किडनी, या लिवर के विकार

विशिष्ट विकार से संबंधित लक्षण

डॉक्टर की जांच

आमतौर पर विकार के प्रकार के लिए खास अलग-अलग जांच

अत्यधिक व्यायाम

अक्सर शरीर का वज़न और शरीर में चरबी कम होना

डॉक्टर की जांच

संक्रमण, जैसे HIV संक्रमण, इंसेफेलाइटिस, सिफ़िलिस, और टीबी

विशिष्ट विकार से संबंधित लक्षण

डॉक्टर की जांच

आमतौर पर सूक्ष्मजीव की पहचान करने के लिए टिशू के सैंपल की जांच, कल्चर और अन्य जांच

मानसिक विकार (जैसे डिप्रेशन या ओब्सेसिव-कम्पल्सिव डिसऑर्डर)

सामान्य गतिविधियों से दूर हटना

सुस्ती या उदासी

कभी-कभी वज़न बढ़ना या वज़न कम होना और सोने में कठिनाई या बहुत अधिक नींद आना

डॉक्टर की जांच

खराब पोषण (जो गरीबी खाने के विकार, या अत्यधिक डाइटिंग के परिणामस्वरूप हो सकता है)

अक्सर शरीर का वज़न और शरीर में चरबी कम होना या थोड़े समय में वज़न बहुत घटना

डॉक्टर की जांच

तनाव

जीवन की कोई तनावपूर्ण घटना, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, चिंता और नींद की समस्याएं (बहुत अधिक या बहुत कम)

डॉक्टर की जांच

* कुछ दवाओं से भी एमेनोरिया हो सकता है..

† इनमें डॉक्टर की जांच के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

‡ प्रोलैक्टिन के उच्च स्तर (एक हार्मोन जो स्तनों को दूध का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है) के परिणामस्वरू मासिक धर्म रुक सकता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।