रक्त विकारों के लिए चिकित्सा इतिहास और शारीरिक जांच

इनके द्वाराDavid J. Kuter, MD, DPhil, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

डॉक्टर पहले किसी व्यक्ति का चिकित्सा इतिहास लेते हैं (लक्षणों, व्यावसायिक या अन्य संपर्कों और परिवार की जानकारी के बारे में पूछते हैं)। फिर वे एक शारीरिक जांच करते हैं। इतिहास और शारीरिक जांच के निष्कर्ष डॉक्टरों को यह तय करने में मदद करते हैं कि कौन से लेबोरेट्री परीक्षणों को करवाना पड़ सकता है।

चिकित्सा इतिहास

डॉक्टरों को बड़ी संख्या में संभावित लक्षणों के आधार पर रक्त विकार का संदेह हो सकता है। इसके अलावा, किसी व्यक्ति के चिकित्सा इतिहास के कुछ कारक संकेत देते हैं कि व्यक्ति जोखिम में है। कुछ उदाहरणों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • व्यक्ति के परिवार के किसी सदस्य में रक्त विकार

  • कोई अन्य विकार (जैसे कि किडनी या लिवर विकार), जिसकी वजह से रक्‍त विकार हो सकता है

  • किसी व्यक्ति की जातीयता या नस्ल (उदाहरण के लिए, सिकल सेल रोग मुख्य रूप से अश्वेत लोगों में होता है)

  • ऐसी दवाई का इस्तेमाल जिससे ब्लीडिंग हो सकती है (जैसे एस्पिरिन, बिना स्टेरॉइड वाली सूजन-रोधी दवाएँ या वारफ़ेरिन)

  • किसी रसायन के संपर्क में आना (उदाहरण के लिए, व्यावसायिक संपर्क) जिससे रक्तस्राव हो सकता है या बोन मैरो को नुकसान पहुंच सकता है

शारीरिक जांच

शारीरिक जांच के दौरान, डॉक्टर ऐसे विशिष्ट शारीरिक निष्कर्षों की तलाश करते हैं, जो रक्त विकार से संबंधित हो सकते हैं।

  • वे त्वचा और म्युकस मेम्ब्रेन (जैसे कि पलकों या मुंह की भीतरी सतह) की जांच करते हैं, पीलेपन, असामान्य ब्लड वेसेल (टेलेंजिएक्टेसिया), चोट, छोटे लाल, बैंगनी या भूरे रंग के धब्बे या लाल दानों की तलाश करते हैं।

  • वे लसीका ग्रंथि के बढ़ने की जांच करने के लिए गर्दन, कांख और कमर के क्षेत्रों को महसूस करते हैं।

  • वे जोड़ों की जांच करते हैं ताकि यह देख सकें कि वे कोमल या सूजे हुए तो नहीं हैं।

  • वे पेट की जांच करते हैं, स्प्लीन या लिवर के बढ़ने को महसूस करते हैं।

  • मल में रक्त की जांच के लिए वे मलाशय की जांच करते हैं।

इतिहास और शारीरिक जांच के निष्कर्ष डॉक्टरों को यह तय करने में मदद करते हैं कि कौन से लेबोरेट्री परीक्षणों को करवाना पड़ सकता है।