ट्राइकोमोनिएसिस

इनके द्वाराSheldon R. Morris, MD, MPH, University of California San Diego
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२३

ट्राइकोमोनिएसिस योनि या मूत्रमार्ग का एक यौन संचारित संक्रमण है, जो प्रोटोज़ोआ ट्रिकोमोनस वेजिनेलिस के कारण होता है और जो योनि में जलन और निर्वहन और कभी-कभी मूत्र संबंधी लक्षणों का कारण बनता है।

  • महिलाओं को जननांग क्षेत्र में जलन और खराश के साथ हरे पीले, झागदार, मछली जैसी गंध के साथ योनि में रिसाव हो सकता है।

  • पुरुषों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन कुछ में लिंग से झागदार रिसाव होता है और पेशाब के दौरान हल्का दर्द या असुविधा होती है।

  • आमतौर पर माइक्रोस्कोप के नीचे निर्वहन के नमूने की जांच डॉक्टरों को ट्राइकोमोनिएसिस की पहचान करने में सक्षम बनाती है।

  • संक्रमण से प्रभावित लोगों और उनके सेक्स पार्टनर का इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जाता है।

  • जननांगों से सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करने से एक व्यक्ति से दूसरे में ट्राइकोमोनिएसिस और अन्य यौन संचारित इंफ़ेक्शन (STI) फैलने से बचा जा सकता है।

(यौन संचारित संक्रमणों का विवरण भी देखें।)

ट्रिकोमोनस वेजिनेलिस आमतौर पर महिलाओं में योनि के यौन संचारित संक्रमण (STI) और पुरुषों और महिलाओं में पेशाब करने की जगह के STI का कारण बनता है। महिलाओं में लक्षण विकसित होने की अधिक संभावना होती है। लगभग 20% महिलाएँ अपने प्रजनन वर्षों के दौरान, योनि के ट्राइकोमोनिएसिस (ट्रिकोमोनस वेजिनेलिस) विकसित करती हैं।

ट्राइकोमोनिएसिस से प्रभावित कई लोगों को प्रमेह या अन्य STI भी होते हैं।

ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण

महिलाओं में, संक्रमण आमतौर पर योनि से हरे पीले, झागदार, मछली जैसी गंध वाले रिसाव के साथ शुरू होता है। कुछ महिलाओं में, रिसाव मामूली होता है। जननांग क्षेत्र खराश वाला और पीड़ादायक हो सकता है और संभोग दर्दनाक हो सकता है। गंभीर मामलों में, जननांग क्षेत्र और आसपास की त्वचा में सूजन हो सकती है और योनि के छिद्र (लैबिया) के आसपास के ऊतक सूज सकते हैं। पेशाब दर्दनाक या बार-बार हो सकता है, जैसा कि मूत्राशय के संक्रमण में होता है। पेशाब और योनि के लक्षण अकेले या एक साथ हो सकते हैं।

मूत्रमार्ग के ट्राइकोमोनिएसिस वाले ज़्यादातर पुरुषों (ट्यूब मूत्राशय से शरीर से बाहर ले जाती है) में कोई या केवल हल्के लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन वे अभी भी अपने सेक्स पार्टनर को संक्रमित कर सकते हैं। कुछ पुरुषों में लिंग से झाग निकलता है, पेशाब के दौरान दर्द होता है और अक्सर पेशाब करने की इच्छा होती है।

क्या आप जानते हैं...

  • ट्राइकोमोनिएसिस से प्रभावित ज़्यादातर पुरुषों में कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन वे फिर भी अपने सेक्स पार्टनर को संक्रमित कर सकते हैं।

ट्राइकोमोनिएसिस का निदान

  • निर्वहन या मूत्र के नमूने की जांच और कभी-कभी कल्चर

डॉक्टरों को निम्नलिखित लोगों में ट्राइकोमोनिएसिस का संदेह होता है:

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में जीव का पता लगाना अधिक कठिन होता है।

महिलाओं में, निदान आमतौर पर माइक्रोस्कोप के साथ योनि में रिसाव के नमूने की जांच करके और जीव की पहचान करके जल्दी से किया जा सकता है। यदि नतीजे अस्पष्ट हैं, तो नमूना कई दिनों तक कल्चर किया जाता है।

पुरुषों में, लिंग के आखिर से निर्वहन के एक नमूने (सुबह में प्राप्त, पेशाब से पहले) की एक माइक्रोस्कोप के नीचे जांच की जा सकती है और कल्चर करने के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा सकता है। इसके अलावा, डॉक्टर कभी-कभी बैक्टीरिया की आनुवंशिक सामग्री की मात्रा बढ़ाने वाली तकनीकों का उपयोग करके जीवों की अद्वितीय आनुवंशिक सामग्री (DNA या RNA) की पहचान करने के लिए परीक्षण करते हैं। इन परीक्षणों को न्यूक्लिक एसिड प्रवर्धन परीक्षण (NAATS) कहा जाता है। ये तकनीकें जीवों का पता लगाना आसान बनाती हैं।

कभी-कभी, मूत्र की सूक्ष्म परीक्षा ट्रिकोमोनस का पता लगाती है, लेकिन यदि मूत्र कल्चर किया जाता है, तो पहचान की संभावना अधिक होती है।

अन्य STI के लिए परीक्षण आमतौर पर भी किए जाते हैं, क्योंकि ट्राइकोमोनिएसिस वाले कई लोगों को प्रमेह या क्लेमाइडिया भी होता है।

ट्राइकोमोनिएसिस का उपचार

  • एंटीबायोटिक मेट्रोनीडाज़ोल या टिनिडाज़ोल सेक्स पार्टनर का एक साथ इलाज

  • सेक्स पार्टनर्स का एक साथ इलाज

महिलाओं का आमतौर पर सात दिन तक एंटीबायोटिक्स देकर इलाज किया जाता है, जो कि मेट्रोनीडाज़ोल या टिनिडाज़ोल हो सकती हैं। पुरुषों का इलाज करने के लिए एक ही खुराक दी जा सकती है। हालांकि, उनके सेक्स पार्टनर का एक साथ इलाज किया जाना चाहिए, नहीं तो महिलाएं फिर से संक्रमित हो सकती हैं। कभी-कभी, अगर किसी महिला के पार्टनर के दोबारा जाँच कराने के लिए लौटने की संभावना नहीं होती, तो महिला को अपने सेक्स पार्टनर को देने के लिए दवाएं या प्रिस्क्रिप्शन दिया जाता है (जिसे एक्सपीडेटेड पार्टनर थेरेपी कहा जाता है)।

मेट्रोनीडाज़ोल से मुंह में धातु का स्वाद, मतली या सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी हो सकती है। दवा लेने वाली महिलाएं वैजाइनल यीस्ट संक्रमण (वैजाइनल कैंडिडिआसिस) के लिए अधिक संवेदनशील हो सकती हैं।

संक्रमित लोगों को तब तक संभोग से बचना चाहिए, जब तक कि संक्रमण ठीक नहीं हो जाता या वे अपने सहयोगियों को संक्रमित कर सकते हैं।

ट्राइकोमोनिएसिस की रोकथाम

निम्नलिखित सामान्य उपाय ट्राइकोमोनिएसिस (और अन्य STI) को रोकने में मदद कर सकते हैं:

  • सेक्स की अधिक सुरक्षित प्रथाएं, जिनमें मौखिक, गुदा या जननांग सेक्स के लिए हर बार कंडोम का इस्तेमाल करना शामिल है

  • सेक्स पार्टनर की संख्या कम करके, ज़्यादा जोखिम वाले सेक्स पार्टनर न होने (कई सेक्स पार्टनर वाले लोग या वे लोग जो सेक्स की सुरक्षित प्रथाओं को नहीं अपनाते हैं) या आपसी मोनोगैमी या संयम का तरीका अपनाने से STI के संपर्क में आने के जोखिम में कमी लाना

  • संक्रमण का तुरंत निदान और उपचार (अन्य लोगों में प्रसार को रोकने के लिए)

  • संक्रमित लोगों के यौन संपर्कों की पहचान, इसके बाद इन संपर्कों की काउंसलिंग या उपचार