XYY सिंड्रोम

(47, XYY सिंड्रोम)

इनके द्वाराNina N. Powell-Hamilton, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित सित॰ २०२५
v28580236_hi

XYY सिंड्रोम सेक्स क्रोमोसोम असामान्यता है जिसमें लड़के 2 Y क्रोमोसोम और 1 X क्रोमोसोम के साथ पैदा होते हैं।

क्रोमोसोम कोशिकाओं के अंदर की संरचनाओं को कहते हैं जिनमें DNA और कई जीन होते हैं। जीन में वे निर्देश होते हैं, जो निर्धारित करते हैं कि शरीर कैसा दिखाई देगा और कैसे काम करेगा।

सेक्स क्रोमोसोम यह निर्धारित करते हैं कि भ्रूण लड़का होगा या लड़की। X और Y क्रोमोसोम के एक जोड़े (XY) का मतलब है कि लड़का होगा और X क्रोमोसोम (XX) का मतलब है कि लड़की होगी।

1,000 में से लगभग 1 नए जन्मे लड़कों में XYY सिंड्रोम होता है।

XYY सिंड्रोम से ग्रस्त लड़के कद में लंबे होते हैं और उन्हें भाषा संबंधी समस्याएं होती हैं। उनका बुद्धि लब्धि (IQ) परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में थोड़ा कम होती है। कुछ शारीरिक असामान्यताएं होती हैं। मामूली सीखने की अक्षमताएं, ध्यान-अभाव/अतिसक्रियता विकार, और अन्य व्यवहार संबंधी विकार विकसित हो सकते हैं।

पहले XYY सिंड्रोम को गुस्सैल या हिंसात्मक अपराधी स्वभाव होने का कारण माना जाता था, लेकिन इसे अब मान्यता नहीं दी जाती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID