डिस्लोकेट हुआ घुटना

इनके द्वाराJoan Pellegrino, MD, Upstate Medical University
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित नव॰ २०२४
v36025706_hi

जन्म के समय घुटने जगह से बाहर (डिस्लोकेटिड) हो सकते हैं।

जन्म से हुई समस्या, जिसे जन्मजात विसंगतियां कहा जाता है, वे समस्याएं होती हैं जो बच्चे का जन्म होने से पहले होती हैं। "जन्मजात" का अर्थ है "जन्म से मौजूद।" (यह भी देखें हड्डियों, जोड़ों, और मांसपेशियों के जन्मजात दोषों का परिचय।)

हालांकि, बहुत कम मामलों में, एक नवजात शिशु में अपनी जगह से घिसका हुआ घुटना जन्म से पहले गर्भ में स्थिति से संबंधित हो सकता है। यह जन्म से बनी हुई समस्या उन बच्चों में भी हो सकती है जिनमें लार्सन सिंड्रोम है, जिसमें कई डिस्लोकेटिड जोड़ (कोहनी, कूल्हे और घुटने), क्लबफ़ुट और चेहरे की विशेषताएँ (जैसे बड़ा माथे, धंसी हुई नाक और फैली आँखें) शामिल हैं। यह उन बच्चों में भी हो सकती है जिन्हें आर्थ्रोग्रीपोसिस मल्टीप्लेक्स कंजेनिटा है।

जब नवजात शिशु का परीक्षण किया जाता है, तो डॉक्टर पाते हैं कि पैर को कुछ डिग्री से अधिक नहीं मोड़ा जा सकता। डॉक्टर प्रभावित क्षेत्रों के एक्स-रे, मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI), या कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) जैसी इमेजिंग जांच भी कर सकते हैं।

डिस्लोकेटिड घुटने का उपचार

  • शारीरिक थेरेपी और स्प्लिंटिंग

शारीरिक थेरेपी से तत्काल उपचार (हर दिन शिशु के पैर को फ्लेक्स करना) और पैर को मुड़ी हुई स्थिति में स्प्लिंट करने से, आमतौर पर एक घुटना फिर से सामान्य गतिविधि करने लगता है।

उपचार उन शिशुओं में अधिक जटिल होता है जिन्हें लार्सन सिंड्रोम, आर्थ्रोग्रीपोसिस मल्टीप्लेक्स कंजेनिटा, या अन्य समस्याएँ होती हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID