एपोएक्वारिन

इनके द्वाराLaura Shane-McWhorter, PharmD, University of Utah College of Pharmacy
द्वारा समीक्षा की गईEva M. Vivian, PharmD, MS, PhD, University of Wisconsin School of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२५
v88387671_hi

अपोएक्वारिन एक्वेरिया विक्टोरिया नाम की जेलीफ़िश से प्राप्त होता है। एपोएक्वारिन का लेबोरेटरी में बनाया गया एक संस्करण, प्रीवेगेन नाम के बिना पर्चे वाले डाइटरी सप्लीमेंट में मुख्य घटक है।

एपोएक्वारिन के लिए दावे

कहा जाता है कि अपोएक्वोरिन बढ़ती उम्र से होने वाली हल्की भूलने की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकता है, संभावित रूप से यह दिमाग में कैल्शियम का स्तर कम करके असर करता है। अन्य सक्रिय संघटक के साथ मिलाकर अपोएक्वोरिन को एमयोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस के उपचार के लिए सुझाया गया है।

एपोएक्वारिन के लिए प्रमाण

ऐसा कोई उच्च-स्तरीय अध्ययन नहीं है, जो बताता हो कि एपोएक्वारिन याददाश्त में कमी की समस्या में सुधार या किसी भी स्वास्थ्य स्थिति के इलाज के लिए असरदार है।

2017 में, फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) और न्यूयॉर्क स्टेट अटॉर्नी जनरल ने डाइटरी सप्लीमेंट प्रीवेगेन के मार्केटर पर झूठे और अप्रमाणित दावे करने का आरोप लगाया (FTC प्रेस विज्ञप्ति, 9 जनवरी, 2017 देखें)।

एपोएक्वारिन के दुष्प्रभाव

एपोएक्वारिन के दुष्प्रभावों में सिरदर्द, चक्कर आना, मतली, याददाश्त की समस्याएँ, सोने में कठिनाई और चिंता शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर, एपोएक्वारिन की सुरक्षा के बारे में ज्ञात नहीं है।

एपोएक्वारिन के साथ दवा का इंटरैक्शन

एपोएक्वारिन के साथ दवा के गंभीर इंटरैक्शन का जोखिम ज्ञात नहीं है।

एपोएक्वारिन के लिए सुझाव

लोगों में किए गए उच्च-स्तरीय अध्ययनों में याददाश्त में सुधार सहित एपोएक्वारिन के किसी भी लाभकारी स्वास्थ्य प्रभाव की पुष्टि नहीं की गई है।

एपोएक्वारिन का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ऐसे कोई पक्के लाभ मालूम नहीं हैं जो नकारात्मक दुष्प्रभाव की संभावना में महत्वपूर्ण साबित हों।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID