घमौरियां

(मिलिएरिया)

इनके द्वाराShinjita Das, MD MPH, Massachusetts General Hospital
द्वारा समीक्षा की गईKaren McKoy, MD, MPH, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२४
v792053_hi

घमौरियां, पसीने के फंसने के कारण बना खुजलीदार ददोरा होती हैं।

(पसीने के विकारों का परिचय भी देखे।)

जब पसीने को त्वचा की सतह तक लाने वाली संकरी वाहिनियां जाम हो जाती हैं, तो इससे घमौरियां होती हैं। फंसे हुए पसीने से सूजन होता है, जिससे उत्तेजना (चुभन) व खुजली होती है और छोटे-छोटे उभारों या बेहद छोटे फफोलों वाला एक ददोरा बन जाता है। कभी-कभी इन उभारों से दर्द हो सकता है।

घमौरियां गर्म और नम जलवायु में और जिन लोगों को अधिक पसीना आता है उनमें आम हैं, लेकिन ठंडी जलवायु में अधिक कपड़े पहनने वाले लोगों और हॉस्पिटल में भर्ती लोगों को भी घमौरियां हो सकती हैं। ये शरीर के उन अंगों पर अधिक होती हैं जहां त्वचा, त्वचा को छूती है, जैसे स्तनों के नीचे, जांघों के अंदरूनी भाग पर और बगलों में। ये वहाँ भी होती हैं जहां त्वचा कपड़ों से ढकी रहती है या लंबे समय तक किसी अन्य सतह पर टिकी रहती है, जैसे हॉस्पिटल में भर्ती लोगों को, जो हॉस्पिटल के बिस्तर पर पीठ के बल लेटते हैं।

घमौरियां क्यों होती हैं?

जब पसीना पैदा करने वाली ग्रंथियां जाम होकर फट जाती हैं और पसीना त्वचा के नीचे फंस जाता है, तो इससे घमौरियां होती हैं।

घमौरियां
विवरण छुपाओ

इस फोटो में छोटे-छोटे उभारों वाला ददोरा दिख रहा है, जो घमौरियों की पहचान है।

फोटो डेविड एम. पैरिसर, MD के सौजन्य से।

घमौरियों का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

डॉक्टर ददोरा कैसा दिखता है, इस आधार पर घमौरियों का निदान करते हैं कि क्या व्यक्ति गर्म परिवेश में रहा है, क्या उसने आवश्यकता से अधिक कपड़े पहने थे या क्या वह हॉस्पिटल में भर्ती होकर बिस्तर पर रहा है।

घमौरियों का इलाज

  • त्वचा को ठंडा करने और सुखाने के उपाय

  • दाने के लिए, कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या लोशन

घमौरियों के इलाज में त्वचा को ठंडा और सूखा रखना शामिल है। पाउडर और एंटीपर्सपिरेंट (पसीना घटाने वाले उत्पादों) के इस्तेमाल से अक्सर मदद मिलती है। पसीना आना बढ़ाने वाली स्थितियों से बचना चाहिए, जिसके लिए एयर-कंडीशन वाला परिवेश आदर्श है।

लोगों को आवश्यकता से अधिक कपड़े पहनने और गाढ़े ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

ददोरा हो जाने पर, कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या लोशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, कभी-कभी ज़रा-सा मेंथॉल मिलाकर। हालांकि, ये इलाज इतने प्रभावी नहीं हैं जितना त्वचा को ठंडा और सूखा रखना।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID