मर्कल सेल कार्सिनोमा

(न्यूरोएंडोक्राइन स्किन कार्सिनोमा; ट्रैबेक्यूलर सेल कार्सिनोमा; त्वचा का एप्युडोमा)

इनके द्वाराVinod E. Nambudiri, MD, MBA, EdM, Harvard Medical School
द्वारा समीक्षा की गईKaren McKoy, MD, MPH, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४ | संशोधित अप्रैल २०२५
v26313666_hi

मर्कल सेल कार्सिनोमा एक दुर्लभ और तेज़ी से फैलने वाला त्वचा कैंसर है जो अक्सर बुज़ुर्ग श्वेत लोगों को प्रभावित करता है।

मर्कल कोशिकाएँ एपिडर्मिस (त्वचा की बाहरी परत) में मौजूद सामान्य कोशिकाएँ होती हैं। ये कोशिकाएँ अधिकतर टच रिसेप्टर के रूप में कार्य करती हैं और कुछ हार्मोन बनाती हैं। मर्कल सेल कार्सिनोमा त्वचा में ऐसी कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि से होता है जिनकी कुछ विशेषताएँ सामान्य मर्कल कोशिकाओं जैसी होती हैं।

मर्कल सेल कार्सिनोमा का निदान औसतन 75 वर्ष की आयु में होता है। यह कम आयु के ऐसे लोगों को भी प्रभावित करता है, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो। धूप के संपर्क से जोखिम बढ़ जाता है, जैसा कि अन्य कैंसर (जैसे मेलेनोमा या क्रोनिक लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया) होने से होता है। मर्कल सेल पॉलिओमावायरस इसमें योगदान देने वाला कारक हो सकता है।

यह कैंसर आम तौर पर लसीका ग्रंथियों में फैलता है।

मर्कल सेल कार्सिनोमा के लक्षण

यह कैंसर आम तौर पर एक ठोस, चमकीली, मांस जैसे रंग वाली या नीली-लाल गाँठ के रूप में होता है। दर्द या नरमी पैदा किए बिना उभार तेजी से बढ़ते हैं।

हालांकि मर्कल सेल कार्सिनोमा त्वचा के किसी भी भाग को प्रभावित कर सकता है, पर यह ऐसी त्वचा पर सबसे अधिक होता है जो लंबे समय से धूप के संपर्क में हो (जैसे, चेहरा और बाँहें)।

मर्कल सेल कार्सिनोमा
विवरण छुपाओ

यह चित्र एक 90 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के धूप के संपर्क आए हुए गाल पर लाल मर्कल सेल कार्सिनोमा को दिखाता है।

डॉ. पी. मराज़ी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

मर्कल सेल कार्सिनोमा का निदान

  • बायोप्सी

मर्कल सेल कार्सिनोमा के निदान की पुष्टि के लिए बायोप्सी की जाती है। इस कार्यविधि के दौरान, त्वचा का एक छोटा सा टुकड़ा निकाला जाता है और माइक्रोस्कोप से जांचा जाता है।

अधिकतर लोगों में, निदान हो पाने तक यह कैंसर पहले ही फैल चुका होता है, इसलिए मर्कल सेल कार्सिनोमा का पूर्वानुमान सफल नहीं है।

मर्कल सेल कार्सिनोमा का उपचार

  • ट्यूमर को सर्जरी से हटाना

  • आम तौर पर रेडिएशन थेरेपी और लसीका ग्रंथियां निकालना

  • कभी-कभी कीमोथेरेपी

मर्कल सेल कार्सिनोमा के उपचार में आम तौर पर सर्जरी से ट्यूमर को निकाला जाता है, जिसके बाद अक्सर रेडिएशन थेरेपी दी जाती है, लसीका ग्रंथियां निकाल दी जाती हैं या उनकी बायोप्सी की जाती है, या दोनों कार्य किए जाते हैं।

यदि कैंसर फैल जाता है या वापस हो जाता है, तो कीमोथेरेपी की सिफारिश की जा सकती है।

मर्कल सेल कार्सिनोमा की रोकथाम

चूंकि मर्कल सेल कार्सिनोमा धूप के संपर्क के कारण होता है, इसलिए लोग बचपन की शुरुआत से ही निम्नलिखित उपाय करके इस कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकते हैं:

  • धूप से बचना: उदाहरण के लिए, छाया में रहना, सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक (जब सूर्य की किरणें सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं) बाहर खुले में गतिविधियां कम-से-कम करना और धूप सेंकने तथा टैनिंग बेड के उपयोग से बचना

  • रक्षा करने वाले कपड़े पहनें: उदाहरण के लिए, लंबी आस्तीनों वाली शर्ट, पैंट और चौड़े किनारे वाली टोपियां

  • सनस्क्रीन का उपयोग करना: कम-से-कम सन प्रोटेक्शन फैक्टर (SPF) 30 और UVA तथा UVB सुरक्षा वाली सनस्क्रीन का उपयोग निर्देशों के अनुसार किया जाए और हर 2 घंटों पर दोबारा लगाई जाए और तैरने या पसीना आने के बाद दोबारा लगाई जाए, लेकिन इसका उपयोग धूप से संपर्क की अवधि बढ़ाने के लिए न हो

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Merkelcell.org: लोगों को मर्कल कोशिकाओं के विशेषज्ञ और अन्य रोगी संसाधन ढूंढने में मदद करने के लिए संसाधन

  2. American Cancer Society: Merkel Cell Skin Cancer: मर्कल सेल कार्सिनोमा के बारे में जानकारी, जिसमें उनका पता लगाना, उनकी रोकथाम, उपचार के विकल्प, और अन्य संसाधन शामिल हैं

  3. The Skin Cancer Foundation: मर्कल सेल कार्सिनोमा के बारे में विवरण: मर्कल सेल कार्सिनोमा के बारे में जानकारी, जिसमें उनका पता लगाना, उनकी रोकथाम, उपचार के विकल्प, और अन्य संसाधन शामिल हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID