उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था क्या है?
एक उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का मतलब कई स्थितियां हो सकती हैं। आमतौर पर, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का मतलब है:
आपके या आपके बच्चे के गंभीर रूप से बीमार होने या मरने की आशंका सामान्य से ज़्यादा है
प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान, या बाद में, जटिलताएं होने की आशंका सामान्य से ज़्यादा है
कुछ स्थितियां हैं जो गर्भावस्था को उच्च जोखिम वाली बना देती हैं, इन्हें जोखिम कारक कहा जाता है। गर्भावस्था में, प्रसव के दौरान या बच्चा पैदा होने के कुछ हफ़्तों बाद भी समस्याएं हो सकती हैं।
डॉक्टर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं ज़्यादा ध्यानपूर्वक निगरानी करते हैं
यदि आपकी गर्भावस्था को उच्च जोखिम माना जाता है, तो आपको एक विशेष डॉक्टर, क्लिनिक या अस्पताल भेजा जा सकता है
सही इलाज होने पर आपकी और आपके बच्चे की जान बचाई जा सकती है
क्या आपकी गर्भावस्था को उच्च जोखिम बना सकता है?
आपकी गर्भावस्था को उच्च जोखिम बनाने वाले कुछ सामान्य कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं:
आयु (15 या उससे कम उम्र की लड़कियां और 35 या उससे अधिक उम्र की महिलाएं अधिक जोखिम में होती हैं)
धूम्रपान, शराब पीना या ड्रग्स का उपयोग करना
बहुत ही कम या बहुत ज़्यादा वजन होना
किसी भी पिछली गर्भावस्था के दौरान समस्याएं होना, जैसे कि गर्भपात होना या बच्चे का जन्म बहुत जल्दी (समय-पूर्व) होना या बच्चे का बहुत छोटा होना
चिकित्सीय समस्याएं होना, विशेष रूप से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, हृदय विकार, और सिकल सेल रोग
आपकी गर्भावस्था के साथ समस्याएं विकसित करना, जैसे कि जब आपका प्लेसेंटा गलत जगह पर बढ़ता है या बहुत जल्दी अलग हो जाता है-प्लेसेंटा गर्भ के अंदर एक गोल, सपाट अंग है जो गर्भनाल द्वारा बच्चे से जुड़ता है
आपकी गर्भावस्था के दौरान संक्रमण होना, जिसमें गुर्दे में संक्रमण, यौन संचारित संक्रमण और कई अन्य शामिल हैं
एक से अधिक बच्चों के साथ गर्भवती होना, जैसे जुड़वां या तीन बच्चे
माताओं के मरने का क्या कारण है?
गर्भावस्था से मृत्यु दर दुनिया भर में अलग हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में, प्रत्येक 100,000 शिशुओं के जन्म लेने पर 24 महिलाओं की मृत्यु होती हैं। माता को गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही चिकित्सीय देखभाल देकर, इनमें से कई मौतों को रोका जा सकता है। माताओं में मृत्यु के सबसे आम कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं:
ब्लीडिंग (हैमरेज)
प्रीएक्लेम्पसिया (एक प्रकार का उच्च रक्तचाप जो गर्भावस्था के दौरान होता है)
फेफड़ों में रक्त के थक्के
संक्रमण
गर्भवती होने से पहले मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं की जटिलताएं
शिशुओं के मरने का क्या कारण है?
जन्म से पहले या ठीक बाद शिशुओं की मृत्यु के कुछ सामान्य कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं:
समय से बहुत पहले जन्म लेना (नियत तारीख से 3 से अधिक सप्ताह पहले)
जन्म दोष
संक्रमण
प्लेसेंटा के साथ समस्याएं (गर्भाशय के अंदर का अंग जो भ्रूण को पोषण और रक्त पहुंचाता है)
जन्म के दौरान जटिलताएं, जैसे कि शिशु सांस नहीं ले पा रहा है
अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम (SIDS, नींद के दौरान एक स्वस्थ बच्चे की मौत)
डॉक्टर कैसे बताते हैं कि आपकी गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली है या नहीं?
डॉक्टर आपकी गर्भावस्था को उच्च जोखिम मानते हैं यदि:
आपको एक या अधिकजोखिम कारक हैं
यदि आपकी प्रसव पीड़ा आपकी नियत तारीख से 3 सप्ताह से अधिक पहले शुरू हो जाती है
यदि आप उच्च रक्तचाप (प्रीएक्लेम्पसिया) विकसित करती हैं
अगर आपकी योनि से रक्तस्त्राव हो रहा है
डॉक्टर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपका और आपकी गर्भावस्था का ज़्यादा ध्यानपूर्वक इलाज करेंगे। आपको एक विशेष डॉक्टर के पास या क्लिनिक में जाने की आवश्यकता हो सकती है जो उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं का इलाज करते हैं। आपको शायद उन महिलाओं की तुलना में अधिक बार डॉक्टर के पास जाना होगा जो उच्च जोखिम वाली नहीं हैं। आपको अपने घर पर एक नर्स द्वारा मुलाकात की भी आवश्यकता हो सकती है।
यदि आपको अपनी गर्भावस्था को उच्च जोखिम बनाने वाली एक निश्चित चिकित्सा समस्या है, तो डॉक्टर उस समस्या का इलाज करेंगे। आपको अपने डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई सभी दवाएं लेना और आपको दिए गए किसी भी विशेष आहार का पालन करना अनिवार्य है।
