एम्नियोटिक द्रव के साथ समस्याएं

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

एमनियोटिक फ्लूइड क्या है?

एमनियोटिक फ्लूइड वह तरल है जो आपके गर्भवती होने पर आपके बच्चे के चारों ओर होता है। एमनियोटिक फ्लूइड एमनियोटिक थैली में होता है। जब आप गर्भवती होती हैं तो आपके गर्भाशय (कोख) के अंदर एमनियोटिक थैली बनती है। इसमें आपका बच्चा और एमनियोटिक फ्लूइड होता है। लेबर शुरू होने पर आपकी एमनियोटिक थैली खुल जाती है (फट जाती है) और एमनियोटिक फ्लूइड बाहर निकल जाता है। इसे आपकी "पानी की थैली फटना" कहा जाता है।

एमनियोटिक फ्लूइड की समस्याएं क्या हैं?

अगर आपको बहुत कम या बहुत अधिक एमनियोटिक फ्लूइड है तो आपको एमनियोटिक फ्लूइड की समस्या है।

बहुत अधिक एम्नियोटिक द्रव

बहुत अधिक एमनियोटिक फ्लूइड होने से आपको हो सकता है:

  • सांस लेने में गंभीर समस्या

  • जल्दी लेबर (आपके बच्चे के अंगों के बढ़ने से पहले)

डॉक्टर अक्सर यह नहीं जानते हैं कि आपको बहुत अधिक एमनियोटिक फ्लूइड होने का क्या कारण है। कभी-कभी, आपको बहुत अधिक एमनियोटिक फ्लूइड हो सकता है अगर:

  • मधुमेह से पीड़ित हैं

  • आप एक से अधिक बच्चों के साथ गर्भवती हैं

  • आपका एक ऐसा बच्चा है जिसका खून आपके साथ अच्छी तरह से नहीं मिला है (Rh इनकम्पेटिबिलिटी)

  • आपके बच्चे को मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी का दोष है

बहुत कम एम्नियोटिक द्रव

बहुत कम एमनियोटिक फ्लूइड होने से आपके बच्चे का शरीर या फेफड़े असामान्य रूप से बढ़ सकते हैं।

आपको बहुत कम एमनियोटिक फ्लूइड हो सकता है अगर:

  • आपके बच्चे में गुर्दे की खराबी है, अन्य जन्म दोष हैं, उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ा है, या मर गया है

  • आपका प्लेसेंटा (वह अंग जो आपके अजन्मे बच्चे को खिलाता है) सही काम नहीं कर रहा है

  • आपकी प्रेग्नेंसी बहुत लंबे समय तक चली है (42 सप्ताह या अधिक)

  • आपने ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया जो इस समस्या का कारण बन सकती हैं, जैसे कि ब्रुफेन, एस्पिरिन या ACE इन्हिबिटर

अगर मुझे एमनियोटिक फ्लूइड की समस्या है तो डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?

डॉक्टरों को समस्या होने का संदेह हो सकता है अगर आपका गर्भाशय उस आकार का नहीं है जैसा इसे आपकी प्रेग्नेंसी में होना चाहिए। इसके अलावा, एक नियमित विज़िट में डॉक्टर एमनियोटिक फ्लूइड की समस्या के बारे में अल्ट्रासाउंड करके जान सकते हैं। अल्ट्रासाउंड आपके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्सों की चलती तस्वीरें बनाने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है।

डॉक्टर एमनियोटिक फ्लूइड की समस्याओं का इलाज कैसे करते हैं?

बहुत अधिक एम्नियोटिक द्रव

आप सोच सकते हैं कि अगर आपको बहुत अधिक एमनियोटिक फ्लूइड है, तो डॉक्टर सुई से अतिरिक्त तरल पदार्थ निकाल सकते हैं। हालांकि इससे कभी-कभी मदद मिलती है, लेकिन आमतौर पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बजाय, डॉक्टर:

  • कारण का इलाज करेंगे—उदाहरण के लिए, मधुमेह के इलाज के लिए दवा देकर

  • आपके बच्चे की सावधानीपूर्वक निगरानी करेंगे और समस्याओं के संकेत होने पर आपके बच्चे को डिलीवर करेंगे

  • भले ही कोई समस्या न हो, आपकी डिलीवरी की तारीख से लगभग एक सप्ताह पहले आपके बच्चे को जन्म देंगे

बहुत कम एम्नियोटिक द्रव

डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करके आपके बच्चे के विकास और स्वास्थ्य को जांचेंगे और कभी-कभी अन्य जांच से भी निगरानी करेंगे। जब तक अन्य समस्याएं न हों, वे आपकी डिलीवरी की तारीख के आसपास बच्चे को जन्म देने की कोशिश करेंगे।