सर्जरी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

सर्जरी क्या है?

सर्जरी एक चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें डॉक्टर किसी रोग, चोट या अन्य स्वास्थ्य समस्या के उपचार के लिए आपके शरीर में चीरा लगाते हैं। सर्जरी के कुछ उदाहरणों में, ट्यूमर को निकालना, आपकी आंतों में हुई किसी रुकावट को खोलना, या आपके शरीर के हिस्से में रक्त का प्रवाह होने में मदद करने के लिए रक्त वाहिका को एक नए स्थान पर जोड़ना शामिल है।

  • आपातकालीन सर्जरी में किसी जानलेवा समस्या का तुरंत उपचार किया जाता है, जैसे फटी हुई धमनी की मरम्मत करना

  • तत्काल सर्जरी में किसी गंभीर समस्या का कुछ घंटों तक उपचार किया जाता है, जैसे कि सूजे हुए अपेंडिक्स को हटाना

  • ऐच्छिक सर्जरी में किसी ऐसी समस्या का उपचार किया जाता है जिसके लिए तब तक इंतज़ार किया जा सकता है जब तक कि आप इसे ठीक करने के लिए तैयार न हों, जैसे घुटने के जोड़ को बदलना या अपने रूप-रंग में मदद के लिए आपके चेहरे की झुर्रियों को हटाना (कॉस्मेटिक सर्जरी)

डॉक्टर कभी-कभी सर्जरी को बड़ी या छोटी सर्जरी कहते हैं।

बड़ी सर्जरी में आमतौर पर डॉक्टर आपके पेट के किसी हिस्से, छाती या सिर में चीरा लगाते हैं। आपको बेहोश करके डॉक्टरों की एक टीम अस्पताल के ऑपरेटिंग रूम में यह सर्जरी करती है। इसके बाद, आपको अस्पताल में एक या एक से ज़्यादा रातों तक रहना पड़ सकता है।

छोटी सर्जरी में, आपके शरीर के किसी बड़े हिस्से को नहीं खोला जाता और इसमें आमतौर पर आपके प्रमुख अंगों पर कोई चीरा नहीं लगाया जाता। यह सर्जरी, अस्पताल या किसी और जगह (जैसे डॉक्टर के कार्यालय) में टीम के बजाय डॉक्टर अकेले ही कर सकता है। आमतौर पर आप उसी दिन घर जा सकते हैं।

यदि आपका डॉक्टर आपको सर्जरी कराने की सलाह देता है, तो आप पहले दूसरी राय लेना चाहेंगे, जिसमें आप किसी अन्य डॉक्टर को अपनी स्वास्थ्य समस्या के बारे में बताते हैं और पूछते हैं कि वह डॉक्टर इसका कैसे उपचार करेगा। इस तरह से, आप उनकी इलाज सलाह की तुलना अपने नियमित डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

कीहोल सर्जरी

कीहोल सर्जरी एक ऐसी सर्जरी होती है, जिसमें पारंपरिक सर्जरी की तुलना में छोटे चीरे (कट) लगाए जाते हैं। डॉक्टर आपके शरीर में छोटे-छोटे चीरों में डाले गए एक छोटे से वीडियो कैमरा, लाइट और सर्जिकल उपकरणों का इस्तेमाल करके सर्जरी करते हैं। पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कीहोल सर्जरी के फायदे इस प्रकार हैं:

  • दर्द कम होता है

  • ऊतक को कम नुकसान होता है

  • हॉस्पिटल में कम समय रहना होता है

  • काम पर जल्दी लौट सकते हैं

कीहोल सर्जरी के कुछ नुकसान भी हैं, जैसे:

  • सर्जरी में अधिक समय लगता है

  • यह डॉक्टरों के लिए ज़्यादा मुश्किल होती है

  • सर्जरी के बाद आपको उम्मीद से ज़्यादा दर्द हो सकता है

डॉक्टर सर्जरी क्यों करते हैं?

डॉक्टर, समस्याओं का पता लगाने के लिए सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं, जैसे:

  • माइक्रोस्कोप में देखने के लिए ऊतक का एक नमूना लेने के लिए (बायोप्सी)

  • आपात स्थिति में, घाव से खून बहने जैसी समस्याओं का पता लगाने के लिए

डॉक्टर, समस्याओं को ठीक करने के लिए भी सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं, जैसे:

  • ऊतक, जैसे कि फोड़ा या ट्यूमर निकालने के लिए

  • ब्लॉकेज को खोलने के लिए

  • धमनियों और शिराओं को नए स्थानों में जोड़ने के लिए, ताकि रक्त उन क्षेत्रों में प्रवाहित हो सके जहां पर्याप्त रक्त नहीं मिलता है

  • एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में त्वचा, गुर्दे या लिवर जैसे अंगों का प्रत्यारोपण करने के लिए

  • रक्त वाहिकाओं या ऊतक को प्राकृतिक या मानव निर्मित सामग्री से बदलने के लिए

  • टूटी हड्डियों को सहारा देने या बदलने के लिए मैटल रॉड्स (धातु की छड़ें) लगाने के लिए

सर्जरी के दौरान दर्द को कैसे काबू में किया जाता है?

एनेस्थेटिक एक ऐसा माध्यम है जो आपको दर्द महसूस करने से रोकता है या आपको बेहोश कर देता है। एनाल्जेसिक वे दवाएँ हैं जो दर्द कम करती हैं। सर्जरी से पहले, डॉक्टर या नर्स प्रैक्टिशनर आपको एनेस्थीसिया देगा, ताकि सर्जरी के दौरान आपको दर्द महसूस न हो।

एनेस्थीसिया के तरीके:

  • लोकल एनेस्थीसिया में आपके शरीर के एक विशेष हिस्से को सुन्न कर दिया जाता है-उदाहरण के लिए, डॉक्टर किसी स्किन ग्रोथ को हटाने से पहले आपकी बांह की त्वचा में लाइडोकेन का इंजेक्शन लगा सकता है

  • रीजनल एनेस्थीसिया में आपके शरीर के एक हिस्से को सुन्न कर दिया जाता है क्योंकि दवा का इंजेक्शन आपकी एक या अधिक नसों में लगाया जाता है-उदाहरण के लिए, बच्चे के जन्म के दौरान एक एपिड्यूरल

  • जनरल एनेस्थीसिया में आपको ऐसी दवा देकर बेहोश कर दिया जाता है जो आपके रक्तप्रवाह में मिल जाती है—सर्जरी के दौरान, एनेस्थीसिया देने वाला डॉक्टर आपकी सांस, हृदय गति और ब्लड प्रेशर की जांच करता रहेगा और आपको श्वास नली या वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ सकती है

सर्जरी से पहले, के दौरान और बाद में क्या होता है?

आपकी सर्जरी होने से पहले, आपका डॉक्टर और उनकी देखभाल करने वाली टीम आपको बताएगी कि ऑपरेशन से पहले, के दौरान और बाद में आप क्या होने की उम्मीद कर सकते हैं।

सर्जरी के लिए तैयार होना

डॉक्टर आपको बताएंगे कि आप अपनी सर्जरी के लिए क्या तैयारी करें। वे आपको निम्नलिखित सलाह दे सकते हैं:

  • सर्जरी से 8 घंटे पहले खाना-पीना बंद कर दें

  • अल्कोहल का सेवन बंद कर देना

  • धूम्रपान करना बंद कर दें

  • कुछ दवाएँ, जैसे खून पतला करने वाली दवाएँ लेना बंद कर दें

  • सर्जरी के दौरान, अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता होने पर आपके लिए रक्तदान करा सकते हैं

  • एक फ़ॉर्म पर हस्ताक्षर करा सकते हैं, ताकि यह दिखा सकें कि आप सर्जरी के लिए सहमत हैं और जोखिमों को समझते हैं (सूचित सहमति)

  • गहने और कीमती सामान घर पर छोड़ दें

  • हॉस्पिटल का गाउन पहनें और हियरिंग एड, कॉन्टेक्ट लेंस, चश्मा, अंगूठियां या अन्य गहने उतार दें

सर्जरी के दौरान

डॉक्टर आपको एनेस्थीसिया देंगे। अगर आपको लोकल या रीजनल एनेस्थीसिया दिया गया है, तो डॉक्टर आपको सर्जरी के दौरान शांत और तनावमुक्त रखने के लिए एंटी-एंग्जायटी दवा भी दे सकते हैं।

कभी-कभी डॉक्टर आपके पेशाब को इकट्ठा करने के लिए आपके मूत्राशय में एक ट्यूब (कैथेटर) डालते हैं। दवा और फ़्लूड के लिए आपकी बांह में IV भी हो सकता है।

अगर आपकी बड़ी सर्जरी होने वाली है, तो आपको चिकित्सा मशीनों और उपकरणों के साथ एक ऑपरेटिंग रूम में ले जाया जाएगा। आमतौर पर देखभाल टीम में सर्जरी करने वाले डॉक्टर, यह पक्का करने वाले डॉक्टर कि एनेस्थीसिया काम कर रहा है, नर्सें और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर मौजूद होते हैं।

ऑपरेटिंग रूम में

ऑपरेटिंग रूम एक स्टेराइल वातावरण प्रदान करता है जिसमें ऑपरेटिंग टीम सर्जरी कर सकती है। ऑपरेटिंग टीम में मौजूद रहते हैं:

  • मुख्य सर्जन: सर्जरी के निर्देश देता है

  • एक या अधिक असिस्टेंट सर्जन: चीफ सर्जन की मदद करते हैं

  • एनेस्थीसियोलॉजिस्ट: एनेस्थेटिक के सप्लाई को नियंत्रित करते हैं और व्यक्ति की बारीकी से निगरानी करते हैं

  • स्क्रब नर्स: सर्जनों के मांगने पर इंस्ट्रूमेंट देने का काम करते हैं

  • सर्कुलेटिंग नर्स: ऑपरेटिंग टीम को अतिरिक्त उपकरण देती है

ऑपरेटिंग रूम में आमतौर पर, जीवन-सूचक संकेतों को दिखाने वाला एक मॉनिटर, एक इंस्ट्रूमेंट टेबल और एक ऑपरेटिंग लैंप होता है। एनेस्थेटिक गैसों को एनेस्थेटिक मशीन में डाला जाता है। सक्शन मशीन से जुड़ा एक कैथेटर, अतिरिक्त रक्त और ऐसे अन्य तरल पदार्थों को निकालता है जिनके मौजूद रहने पर सर्जन ऊतकों को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं। व्यक्ति के ऑपरेटिंग रूम में प्रवेश करने से पहले जो तरल पदार्थ शिराओं में दिया गया था, उसे बराबर दिया जाता है।

सर्जरी के बाद

ऑपरेशन के बाद, डॉक्टर आपको एक या दो घंटे के लिए रिकवरी रूम में ले जाएंगे। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि आप स्पष्ट रूप से सोच पा रहे हैं, अच्छी तरह से सांस ले रहे हैं और एनेस्थीसिया के समाप्त होने पर आपके दर्द को कम करने के लिए आपके पास पर्याप्त दवाएँ हैं। आपकी सर्जरी और एनेस्थीसिया के प्रकार के आधार पर, डॉक्टर या तो आपको घर जाने देंगे या आपको हॉस्पिटल में रहने को कहेंगे।

अगर आप सर्जरी के बाद घर जाते हैं, तो आपके डॉक्टर पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि:

  • आपको फ़्लूड पीने, पेशाब करने और चलने में कोई समस्या नहीं आ रही है

  • आपके सर्जरी किए गए हिस्से में गंभीर दर्द, रक्तस्राव और कोई अनपेक्षित सूजन नहीं हैं

  • आपके डॉक्टर के साथ फ़ॉलो-अप विज़िट शेड्यूल करते हैं

  • आपको समझाते हैं कि अपनी दवाएँ कैसे लेनी हैं

  • आपको बताते हैं कि किन गतिविधियों से बचना चाहिए, जैसे सीढ़ियां चढ़ना या कार चलाना

  • आपको बताते हैं कि कौन से लक्षण ऐसे संकेत हैं कि आपको डॉक्टर को बुलाना चाहिए

सर्जरी के बाद, अगर आप रात भर हॉस्पिटल में ठहरते हैं, तो डॉक्टर:

  • एक या एक से अधिक चिकित्सा उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि एक ट्यूब जो आपके मूत्राशय से मूत्र निकालती है या उंगली पर एक छोटा उपकरण जो आपके रक्त के ऑक्सीजन स्तर को मापता है

  • आपको दर्द दूर करने के लिए दवाइयां देते हैं और कभी-कभी कब्ज़ (मल त्याग करने में दिक्कत होना) को हटाने में मदद करने के लिए स्टूल सॉफ्टनर देते हैं

  • यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको ठीक होने और संक्रमण की संभावना को कम करने में मदद करने के लिए स्वस्थ भोजन मिले और अगर आप अभी तक ठोस भोजन नहीं खा पा रहे हैं, तो कभी-कभी आपके गले में एक ट्यूब के माध्यम से तरल भोजन देते हैं

  • बुखार या रक्त के थक्के जैसी संभावित समस्याओं के लिए आपकी जांच करते हैं

सर्जरी कराना कितना सुरक्षित है?

सर्जरी की सुरक्षा सर्जरी के प्रकार पर और आप कितने स्वस्थ हैं इस पर निर्भर करती है। सर्जरी में मौत का खतरा उम्र के साथ बढ़ता जाता है। प्लान की गई सर्जरी की तुलना में इमरजेंसी (आपातकालीन) सर्जरी ज़्यादा जोखिम भरी होती है। भले ही सर्जरी के जोखिम होते हैं, तब भी उस सर्जरी के संभावित लाभ अधिक हो सकते हैं।

सर्जरी के बाद विकसित होने वाली जटिलताओं में शामिल हैं:

  • संक्रमण

  • ब्लड क्लॉट

  • घाव बनने की समस्या

  • डेलिरियम

  • पेशाब करने या मल त्यागने में समस्या

  • मांसपेशियों को नुकसान और मज़बूती घटना

अगर आपको सर्जरी के बाद भी कोई चिकित्सकीय समस्या हो रही हो, तो अपने डॉक्टर से बात करें या मिलें।