रोज़ेशिया क्या है?
रोज़ेशिया एक त्वचा विकार है जिसमें आपकी नाक और उसके आस-पास का स्थान लाल हो जाता है, सूज जाता है, और नन्हे मुँहासों व फैली हुईं रक्त वाहिकाओं से ढँक जाता है।
रोज़ेशिया 30 से 50 वर्षीय लोगों में सबसे आम है, विशेष रूप से आयरिश और उत्तरी यूरोपीय वंशावली के लोगों में
रोज़ेशिया कभी-कभी एक्ने जैसा दिखता है
उपचार में जेल या क्रीम, एंटीबायोटिक्स, लेज़र या इलेक्ट्रोक्यूटरी, डर्माब्रेशन या सर्जरी शामिल हो सकती है
ख़ाने-पीने की कुछ चीज़ों, अल्कोहल, गर्म पेय पदार्थों, धूप, चरम तापमानों, तेज़ हवा, और कॉस्मेटिक से बचने से लक्षण घटाने में मदद मिल सकती है
रोज़ेशिया क्यों होता है?
डॉक्टर नहीं जानते कि रोज़ेशिया क्यों होता है। गोरी त्वचा वाले लोगों में इसके होने की संभावना अधिक हो सकती है।
यदि आपको पहले से रोज़ेशिया है, तो इनसे आपके लक्षण सक्रिय हो सकते हैं:
मसालेदार भोजन
शराब
गर्म पेय
सनस्क्रीन या मेक-अप
तनाव
ठंडा या गर्म मौसम, धूप, या तेज़ हवा
व्यायाम या गर्म पानी से नहाना
कुछ दवाएँ
रोज़ेशिया के लक्षण क्या हैं?
रोज़ेशिया आपके केवल चेहरे और सिर की त्वचा को प्रभावित करता है। यह समय के साथ (वर्षों या दशकों में) आम तौर पर और गंभीर होता जाता है।
शुरुआत में, आपके गालों और नाक की त्वचा सामान्य से अधिक समय तक गर्माहट की लहर के साथ लाल हो जाती है और उसमें चुभन हो सकती है, पर इस परेशानी को छोड़ दें तो वह सामान्य होती है
यदि रोज़ेशिया बढ़ता है, तो आपकी त्वचा अधिकांश समय लाल और सूजी हुई रहती है, और उसकी सतह के ठीक नीचे नन्ही रक्त वाहिकाएं दिखने लगती हैं
आपको छोटे-छोटे मुंहासे हो सकते हैं
रोज़ेशिया के बाद वाले स्टेज में, आपकी नाक के आस-पास की त्वचा मोटी हो जाती है, जिससे वह लाल और सूजी हुई दिखती है
तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।
रोज़ेशिया आपकी आंखों को भी प्रभावित कर सकता है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आपकी पलकों या आंखों में सूजन
खुजली
लालपन
आंख में कुछ पड़ा होने का एहसास
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे रोज़ेशिया है?
डॉक्टर आपके चेहरे और सिर की त्वचा को देखकर बता सकते हैं कि आपको रोज़ेशिया है।
डॉक्टर रोज़ेशिया का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर रोज़ेशिया का उपचार इनसे करते हैं:
वैसी ही एंटीबायोटिक क्रीम या गोलियाँ जिनका उपयोग एक्ने के लिए किया जाता है
त्वचा गर्म होकर लाल पड़ जाने को घटाने के लिए ब्रिमोनिडीन जैल या ऑक्सीमेटाज़ोलिन क्रीम
दिखने वाली रक्त वाहिकाओं के लिए, लेजर या इलेक्ट्रोकॉटरी (दिखने वाली रक्त वाहिकाओं के उपचार के लिए आपकी त्वचा पर इलेक्ट्रिक करंट)
नाक की मोटी त्वचा के लिए, डर्माब्रेज़न (अतिरिक्त त्वचा रगड़कर हटाने की एक प्रक्रिया) या अतिरिक्त त्वचा हटाने के लिए सर्जरी
डॉक्टर आपसे आपके रोज़ेशिया को सक्रिय करने वाली चीज़ों से बचने को भी कहेंगे।



