किडनी और मूत्र मार्ग का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v42289643_hi

किडनी क्या हैं?

आपकी किडनी सेम के आकार के 2 अंग हैं जो मूत्र पैदा करते हैं। वे लगभग आपकी मुट्ठी के आकार की होती हैं। वे आपके पेट के पीछे, आपकी स्पाइन के किसी तरफ होती हैं।

किडनी आपके शरीर के पानी और इलेक्ट्रोलाइट के स्तर को संतुलित करते हैं और आपके रक्त से अपशिष्ट को छानते हैं।

एक किडनी को नुकसान बड़ी समस्याओं का कारण नहीं बनता है जब तक कि आपकी दूसरी किडनी काम करती है—गंभीर समस्याओं के लिए आपकी दोनों किडनी को काम करना बंद करने की जरूरत है।

  • आपकी किडनी का मुख्य काम शरीर में पानी के संतुलन और इलेक्ट्रोलाइट्स को बनाए रखना है

  • वे मूत्र में कितना पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स जाना है, इसे समायोजित करके इस काम को करते हैं

  • किडनी अपशिष्ट उत्पादों को भी फ़िल्टर करती हैं, आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं, और कुछ हार्मोन का स्राव (छोड़ना) करती हैं

मूत्र मार्ग क्या है?

मूत्र मार्ग वह मार्ग है जो मूत्र को आपके शरीर से बाहर ले जाता है। आपके मूत्र मार्ग में निम्न शामिल हैं:

  • किडनी

  • यूरेटर

  • मूत्राशय

  • मूत्रमार्ग

मूत्र पथ

किडनी मूत्र बनाती हैं, जो यूरेटर के माध्यम से और मूत्राशय में खाली करती है। मूत्राशय से, मूत्र यूरेथ्रा में गुज़रता है। पुरुषों में लिंग के माध्यम से और महिलाओं में वुल्वा के माध्यम से मूत्र शरीर से बाहर निकलता है।

यूरेटर

आपके यूरेटर मांसपेशियों की ट्यूब हैं जो आपकी किडनी और मूत्राशय के बीच मूत्र ले जाती हैं। वे मूत्र को साथ खिसकाने के लिए स्क्वीज करती हैं।

मूत्राशय

आपका मूत्राशय एक मांसपेशियों की थैली है जो आपके मूत्र को रोके रखती है। यह आपके किडनी द्वारा बनाए गए मूत्र को स्टोर करने के लिए फैलता है।

जब आपका मूत्राशय भरा होता है, तो इसे खाली करने के लिए तंत्रिका सिग्नल आपको कहते हैं। जब आप इसे खाली करते हैं, तो मूत्र का स्फिंक्टर खुल जाता है और मूत्र आपके मूत्रमार्ग में और शरीर से बाहर निकल जाता है।

मूत्रमार्ग

आपका यूरेथ्रा एक ट्यूब है जो आपके शरीर से मूत्र को बाहर ले जाती है।

पुरुषों में एक यूरेथ्रा होता है जो लिंग की नोक पर समाप्त होता है। महिलाओं के पास बहुत छोटा यूरेथ्रा होता है जो वुल्वा पर समाप्त होता है। छोटे मूत्रमार्ग का मतलब है कि शरीर के बाहर से बैक्टीरिया के लिए ब्लैडर में जाना और मूत्र पथ के संक्रमण का कारण बनना आसान है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID