विषाक्तता का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

विषाक्तता क्या है?

विषाक्तता वह अस्वस्थता है जो किसी विषैले (ज़हरीले) पदार्थ को निगलने, सांस में लेने, या उसे छूने के कारण होती है। अमेरिका में, हर वर्ष 2 मिलियन से अधिक लोगों को विषाक्तता होती है। इसमें दुर्घटनावश अवैध दवाओं का ओवरडोज़ लेने वाले या आत्महत्या की कोशिश करने वाले लोग भी शामिल होते हैं। अधिकतर लोग ज़्यादा अस्वस्थ नहीं होते। हालाँकि, कुछ लोग बहुत अस्वस्थ हो जाते हैं और उनकी मृत्यु हो सकती है।

  • सुरक्षा के लिए, दवाओं और सफ़ाई के उत्पादों को उनके असली कंटेनर्स में ही रखें

  • दवाओं और सफ़ाई उत्पादों को बच्चों की पहुँच से दूर रखें

  • विषाक्तता हल्की या प्राण-घाती हो सकती है

  • दवाओं को निर्देशानुसार लेने की सावधानी रखें

  • डॉक्टर से पूछें कि आप एक समय पर एक से ज़्यादा दवाएँ सुरक्षित रूप से ले सकते हैं या नहीं

कौन सी चीज़ें विषाक्त होती हैं?

बड़ी मात्रा में लगभग सभी चीज़ें हानिकारक हो सकती हैं। प्रिस्क्रिप्शन वाली और बिना पर्चे वाली दवाएँ भी खतरनाक हो सकती हैं यदि आप ओवरडोज़ लेते हैं।

उन सभी चीज़ों को सूचीबद्ध करना मुश्किल जो विषाक्त होती है। लेकिन ऐसा कहना सुरक्षित है कि यदि कोई चीज़ आपके खाने, पीने, सांस में लेने, या आपके शरीर पर लगाने के लिए नहीं बनी है, तो आपको उसका उपयोग नहीं करना चाहिए। हालाँकि, आपके घर के आस-पास ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो खतरनाक नहीं होती। यह जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे अक्सर उन चीज़ों को चखते या खा लेते हैं जो उन्हें मिलती हैं।

विषहीन घरेलू उत्पाद*

  1. चिपकाने वाला

  2. एंटासिड

  3. बाथ ऑइल†

  4. बाथटब के खिलौने (तैरने वाले)

  5. ब्लीच (6% से कम सोडियम हाइपोक्लोराइट)

  6. बॉडी कंडिशनर

  7. बबल बाथ साबुन (डिटर्जेंट)†

  8. मोमबत्तियाँ

  9. कार्बोवैक्स (पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल)

  10. कार्बाक्सिमेथिलसेल्युलोज़ (फ़िल्म, किताबों, और अन्य उत्पादों के साथ पैक किया जाने वाला निर्जलीकरण पदार्थ)

  11. अरण्डी का तेल

  12. सिटल अल्कोहल (पाल्मीटिल ऑइल भी कहलाता है, कुछ कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे शैम्पू और कंडिशनर में उपयोग किया जाता है)

  13. चाक (कैल्सियम कार्बोनेट)

  14. कलोन

  15. गर्भनिरोधक

  16. कॉर्टिकोस्टेरॉइड (त्वचा में लगाया जाता है)

  17. कॉस्मेटिक

  18. क्रेयॉन

  19. डिओडरेंट

  20. डिओडराइज़र

  21. डायपर रैश क्रीम और मलहम

  22. डाइक्लोरल (हर्बीसाइड)

  23. ड्राय सेल बैटरी (एल्केलाइन)

  24. फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर

  25. चमक वाले उत्पाद, जैसे चमकीली डंडियाँ और चमकीले हार

  26. ग्लिसरॉल

  27. ग्लिसरिल मोनोस्टियरेट

  28. ग्रेफाइट

  29. गोंद (जैसे बबूल, अगर, और घट्टी)

  30. हाथ के लोशन, क्रीम और सैनिटाइज़र (अल्कोहल)

  31. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (3% औषधीय)

  32. अगरबत्ती

  33. इनडेलिबल मार्कर

  34. स्याही (वह मात्रा जो बॉलपॉइंट पेन में होती है)

  35. आयोडाइड नमक

  36. काओलिन

  37. लैनोलिन

  38. लॉन्ड्री उत्पाद (डिटर्जेंट)

  39. "लेड" पेंसिल (जो सचमुच ग्रेफाइट से बनाई जाती हैं)

  40. लीनोलीइक एसिड

  41. अलसी का तेल (उबला हुआ नहीं)

  42. मैजिक मार्कर

  43. माचिस

  44. मेथिल-सेल्युलोज़

  45. मिनरल ऑइल†

  46. मॉडलिंग क्ले

  47. अखबार

  48. रंग (वाटर कलर या वाटर-बेस्ड)

  49. परफ़्यूम

  50. पेट्रोलियम जेली

  51. संयंत्रित भोजन (घरेलू)

  52. पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल, जैसे पॉलीथीन ग्लाइकोल स्टीयरेट

  53. पॉलीसॉर्बेट

  54. पुट्टी

  55. सैशे (एसेंशियल ऑइल, पाउडर)

  56. शेविंग क्रीम और लोशन

  57. सिलिका (सिलिकॉन डाइऑक्साइड)

  58. साबुन और साबुन उत्पाद (हैंड सोप शामिल है)

  59. स्पर्मेसिटी

  60. स्टार्च और साइज़िंग

  61. स्टीयरिक एसिड

  62. सनस्क्रीन

  63. टैल्क (सांस में लिए जाने को छोड़कर)

  64. टाइटेनियम डाइऑक्साइड

  65. फ़्लोराइड या बिना फ़्लोराइड वाला टूथपेस्ट

  66. ट्राइएसेटिन (ग्लिसरिल ट्राइएसीटेट)

  67. विटामिन (बच्चों के लिए मल्टीपल आयरन या उसके बिना)

  68. विटामिन (मल्टीपल बिना आयरन)

  69. मोम या पैराफ़ीन

  70. ज़िंक ऑक्साइड

  71. ज़िर्कोनियम ऑक्साइड

यदि पर्याप्त मात्रा में निगल लेने पर लगभग कोई भी तत्व विषैला हो सकता है।

† सामान्य रूप से गाढ़े तत्व जैसे तेल और डिटर्जेंट यदि निगल लिए जाएँ तो विषहीन होते हैं लेकिन यदि वे साँस में या फेफड़ों में चले जाएँ तो फेफड़ों में काफी चोट पहुँचा सकते हैं।

विषाक्तता होने का जोखिम किसे होता है?

विषाक्तता के ऊँचे जोखिम में निम्न लोग शामिल होते हैं:

  • छोटे बच्चे, क्योंकि वे चीज़ों को अपने मुँह में डाल लेते हैं

  • बूढ़े लोग, जिन्हें भ्रम हो सकता है और उनकी दवाइयाँ दूसरी दवाइयों से बदल सकती हैं

  • वे कामगार जिनके काम में रसायन शामिल होते हैं

  • नशीली दवाओं और ख़ास तौर पर ऑक्सीकोडॉन, हैरोइन और फ़ेंटानिल जैसी ओपिओइड दवाओं की लत के विकार से पीड़ित लोग

  • आत्महत्या की प्रवृत्ति वाले लोग, जो जानबूझकर विष ले सकते हैं—जो लोग ऐसा करते हैं या इसके बारे में सोचते हैं, उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में मदद लेनी चाहिए

विषाक्तता के क्या लक्षण हैं?

विष के प्रकार और उसकी मात्रा के आधार पर लक्षण अलग-अलग होते हैं। आपकी आयु और स्वास्थ्य के आधार पर भी लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। आपको तुरंत लक्षण हो सकते हैं। या किसी भी लक्षण के दिखने में कई घंटे या दिन लग सकते हैं।

विषाक्तता के संभावित लक्षण:

  • उल्टी होना

  • सांस लेने में परेशानी

  • भ्रम, उनींदापन, या बेहोश होना

  • पेट का दर्द

कुछ विष तब तक लक्षण पैदा नहीं करते जब तक कि वे आपके शरीर के भागों, जैसे किडनी या लिवर को क्षति नहीं पहुँचा देते।

यदि किसी को विषाक्तता हुई है तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि कोई व्यक्ति बहुत अस्वस्थ लग रहा हो और उसे विषाक्तता हुई हो, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911)।

यदि ऐसा कोई व्यक्ति बहुत अस्वस्थ नहीं लगता हो जिसे शायद विषाक्तता हुई है, तो सलाह के लिए विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। अक्सर लोगों का इलाज घर पर किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।

यदि किसी को विषाक्तता हुई है:

  • तो पता करने का प्रयास करें कि विष कौन सा है

  • पता करें कि विष कितनी मात्रा में निगला गया था

  • यदि विष कोई सफ़ाई उत्पाद या दवा है, तो अस्पताल में अपने साथ उसका असली कंटेनर लेकर आएँ ताकि डॉक्टर उसे देख सकें

व्यक्ति से तब तक उल्टी करवाएँ जब तक कि डॉक्टर या विष नियंत्रण केंद्र आपसे ऐसा करने को न कहे।

किसी रसायन के रिसाव के लिए:

  • उन सभी कपड़ों, जूतों, या गहनों को निकाल दें जो रसायन के संपर्क में आए हों

  • त्वचा को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएँ

  • यदि विष ने आपकी आँखों को प्रभावित किया है, तो उन्हें पानी या सलाइन (कीटाणु-मुक्त नमक के पानी) के साथ धोएँ

यदि आपको किसी विषैली गैस से विषाक्तता हुई है, तो तुरंत ताज़ी हवा में चले जाएँ। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद कर रहे हैं जिसे विषाक्त रसायनों या गैसों द्वारा विषाक्तता हुई है, तो स्वयं को विषाक्तता होने से बचाएँ। केवल सुरक्षात्मक साधन पहने पेशेवरों को ही किसी विषैले रसायनों या गैसों वाले क्षेत्र में जाना चाहिए।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे विषाक्तता हुई है?

डॉक्टर आपके लक्षणों और जो कुछ हुआ था उसके वर्णन के आधार पर विषाक्तता का संदेह करेंगे।

विष कौन सा था और आपने कितनी मात्रा निगली है इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर प्रश्न पूछेंगे।

डॉक्टर विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

विषाक्तता से पीड़ित अधिकतर लोग ठीक हो जाएँगे। कुछ लोगों को अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता होगी।

समय के साथ, आपका शरीर अधिकतर विष से अपने आप ही छुटकारा पा लेता है। विष के प्रकार के आधार पर, डॉक्टर ऐसा कर सकते हैं:

  • आपकी हृदय गति और ब्लड प्रेशर को वापस सामान्य बनाने वाली दवा देना

  • सांस लेने में आपकी मदद करने के लिए आपको सांस लेने वाली मशीन (रेस्पिरेटर) पर रखना

  • आपको एक्टिवेटेड चारकोल देना, जो आपके निगले हुए विष को आपके खून में मिलने से रोक सकता है

  • आपको ऐसी दवा देना जो किसी विशिष्ट विष (एंटीडोट) के विरुद्ध काम करती है

  • आपके खून से विष को निकालने के लिए किसी विशेष फ़िल्टर का उपयोग करना (हीमोडाइलिसिस कहलाने वाली एक प्रक्रिया)

केवल कुछ ही विषों के एंटीडोट होते हैं। नेलॉक्सन, ओपिओइड दवाओं (जैसे हैरोइन) का एंटीडोट है। यह ऐसे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है, जिसने ओपिओइड्स का ओवरडोज़ ले लिया हो।

मैं विषाक्तता की रोकथाम कैसे कर सकता/सकती हूँ?

  • आपस में मिल जाने से रोकने के लिए दवाओँ को उनके असली कंटेनरों में ही रखें

  • घरेलू सफ़ाई उत्पादों, दवाओँ, औऱ अन्य संभावित विषों को ऐसे स्थानों में रखें जहाँ बच्चे न पहुँच सकें

  • विषैले उत्पादों को कभी भी पीने के कपों या बोतलों में नहीं रखें

  • दवाओं और घरेलू उत्पादों पर दिए गए निर्देशों का पालन करें

  • पुरानी हो चुकी या अनावश्यक दवाओं को कैट लिटर या अन्य अनाकर्षक सामग्री में छिपा कर फेंक दें, या निपटान पर सलाह के लिए अपनी फ़ार्मेसी को कॉल करें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID