विषाक्तता क्या है?
विषाक्तता वह अस्वस्थता है जो किसी विषैले (ज़हरीले) पदार्थ को निगलने, सांस में लेने, या उसे छूने के कारण होती है। अमेरिका में, हर वर्ष 2 मिलियन से अधिक लोगों को विषाक्तता होती है। इसमें दुर्घटनावश अवैध दवाओं का ओवरडोज़ लेने वाले या आत्महत्या की कोशिश करने वाले लोग भी शामिल होते हैं। अधिकतर लोग ज़्यादा अस्वस्थ नहीं होते। हालाँकि, कुछ लोग बहुत अस्वस्थ हो जाते हैं और उनकी मृत्यु हो सकती है।
सुरक्षा के लिए, दवाओं और सफ़ाई के उत्पादों को उनके असली कंटेनर्स में ही रखें
दवाओं और सफ़ाई उत्पादों को बच्चों की पहुँच से दूर रखें
विषाक्तता हल्की या प्राण-घाती हो सकती है
दवाओं को निर्देशानुसार लेने की सावधानी रखें
डॉक्टर से पूछें कि आप एक समय पर एक से ज़्यादा दवाएँ सुरक्षित रूप से ले सकते हैं या नहीं
कौन सी चीज़ें विषाक्त होती हैं?
बड़ी मात्रा में लगभग सभी चीज़ें हानिकारक हो सकती हैं। प्रिस्क्रिप्शन वाली और बिना पर्चे वाली दवाएँ भी खतरनाक हो सकती हैं यदि आप ओवरडोज़ लेते हैं।
उन सभी चीज़ों को सूचीबद्ध करना मुश्किल जो विषाक्त होती है। लेकिन ऐसा कहना सुरक्षित है कि यदि कोई चीज़ आपके खाने, पीने, सांस में लेने, या आपके शरीर पर लगाने के लिए नहीं बनी है, तो आपको उसका उपयोग नहीं करना चाहिए। हालाँकि, आपके घर के आस-पास ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो खतरनाक नहीं होती। यह जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे अक्सर उन चीज़ों को चखते या खा लेते हैं जो उन्हें मिलती हैं।
विषाक्तता होने का जोखिम किसे होता है?
विषाक्तता के ऊँचे जोखिम में निम्न लोग शामिल होते हैं:
छोटे बच्चे, क्योंकि वे चीज़ों को अपने मुँह में डाल लेते हैं
बूढ़े लोग, जिन्हें भ्रम हो सकता है और उनकी दवाइयाँ दूसरी दवाइयों से बदल सकती हैं
वे कामगार जिनके काम में रसायन शामिल होते हैं
नशीली दवाओं और ख़ास तौर पर ऑक्सीकोडॉन, हैरोइन और फ़ेंटानिल जैसी ओपिओइड दवाओं की लत के विकार से पीड़ित लोग
आत्महत्या की प्रवृत्ति वाले लोग, जो जानबूझकर विष ले सकते हैं—जो लोग ऐसा करते हैं या इसके बारे में सोचते हैं, उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में मदद लेनी चाहिए
विषाक्तता के क्या लक्षण हैं?
विष के प्रकार और उसकी मात्रा के आधार पर लक्षण अलग-अलग होते हैं। आपकी आयु और स्वास्थ्य के आधार पर भी लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। आपको तुरंत लक्षण हो सकते हैं। या किसी भी लक्षण के दिखने में कई घंटे या दिन लग सकते हैं।
विषाक्तता के संभावित लक्षण:
उल्टी होना
सांस लेने में परेशानी
भ्रम, उनींदापन, या बेहोश होना
पेट का दर्द
कुछ विष तब तक लक्षण पैदा नहीं करते जब तक कि वे आपके शरीर के भागों, जैसे किडनी या लिवर को क्षति नहीं पहुँचा देते।
यदि किसी को विषाक्तता हुई है तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि कोई व्यक्ति बहुत अस्वस्थ लग रहा हो और उसे विषाक्तता हुई हो, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911)।
यदि ऐसा कोई व्यक्ति बहुत अस्वस्थ नहीं लगता हो जिसे शायद विषाक्तता हुई है, तो सलाह के लिए विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। अक्सर लोगों का इलाज घर पर किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।
यदि किसी को विषाक्तता हुई है:
तो पता करने का प्रयास करें कि विष कौन सा है
पता करें कि विष कितनी मात्रा में निगला गया था
यदि विष कोई सफ़ाई उत्पाद या दवा है, तो अस्पताल में अपने साथ उसका असली कंटेनर लेकर आएँ ताकि डॉक्टर उसे देख सकें
व्यक्ति से तब तक उल्टी न करवाएँ जब तक कि डॉक्टर या विष नियंत्रण केंद्र आपसे ऐसा करने को न कहे।
किसी रसायन के रिसाव के लिए:
उन सभी कपड़ों, जूतों, या गहनों को निकाल दें जो रसायन के संपर्क में आए हों
त्वचा को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएँ
यदि विष ने आपकी आँखों को प्रभावित किया है, तो उन्हें पानी या सलाइन (कीटाणु-मुक्त नमक के पानी) के साथ धोएँ
यदि आपको किसी विषैली गैस से विषाक्तता हुई है, तो तुरंत ताज़ी हवा में चले जाएँ। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद कर रहे हैं जिसे विषाक्त रसायनों या गैसों द्वारा विषाक्तता हुई है, तो स्वयं को विषाक्तता होने से बचाएँ। केवल सुरक्षात्मक साधन पहने पेशेवरों को ही किसी विषैले रसायनों या गैसों वाले क्षेत्र में जाना चाहिए।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे विषाक्तता हुई है?
डॉक्टर आपके लक्षणों और जो कुछ हुआ था उसके वर्णन के आधार पर विषाक्तता का संदेह करेंगे।
विष कौन सा था और आपने कितनी मात्रा निगली है इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर प्रश्न पूछेंगे।
डॉक्टर विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?
विषाक्तता से पीड़ित अधिकतर लोग ठीक हो जाएँगे। कुछ लोगों को अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता होगी।
समय के साथ, आपका शरीर अधिकतर विष से अपने आप ही छुटकारा पा लेता है। विष के प्रकार के आधार पर, डॉक्टर ऐसा कर सकते हैं:
आपकी हृदय गति और ब्लड प्रेशर को वापस सामान्य बनाने वाली दवा देना
सांस लेने में आपकी मदद करने के लिए आपको सांस लेने वाली मशीन (रेस्पिरेटर) पर रखना
आपको एक्टिवेटेड चारकोल देना, जो आपके निगले हुए विष को आपके खून में मिलने से रोक सकता है
आपको ऐसी दवा देना जो किसी विशिष्ट विष (एंटीडोट) के विरुद्ध काम करती है
आपके खून से विष को निकालने के लिए किसी विशेष फ़िल्टर का उपयोग करना (हीमोडाइलिसिस कहलाने वाली एक प्रक्रिया)
केवल कुछ ही विषों के एंटीडोट होते हैं। नेलॉक्सन, ओपिओइड दवाओं (जैसे हैरोइन) का एंटीडोट है। यह ऐसे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है, जिसने ओपिओइड्स का ओवरडोज़ ले लिया हो।
मैं विषाक्तता की रोकथाम कैसे कर सकता/सकती हूँ?
आपस में मिल जाने से रोकने के लिए दवाओँ को उनके असली कंटेनरों में ही रखें
घरेलू सफ़ाई उत्पादों, दवाओँ, औऱ अन्य संभावित विषों को ऐसे स्थानों में रखें जहाँ बच्चे न पहुँच सकें
विषैले उत्पादों को कभी भी पीने के कपों या बोतलों में नहीं रखें
दवाओं और घरेलू उत्पादों पर दिए गए निर्देशों का पालन करें
पुरानी हो चुकी या अनावश्यक दवाओं को कैट लिटर या अन्य अनाकर्षक सामग्री में छिपा कर फेंक दें, या निपटान पर सलाह के लिए अपनी फ़ार्मेसी को कॉल करें