संक्रामक रोग का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

संक्रमण क्या होता है?

संक्रमण तब होता है, जब सूक्ष्मजीव (रोगाणु) आपके शरीर के हिस्से पर आक्रमण करते हैं और आपको बीमार बनाते हैं।

सूक्ष्मजीव क्या हैं?

सूक्ष्मजीव छोटे जीवित जीव हैं जो इतने छोटे हैं कि उन्हें माइक्रोस्कोप के बिना नहीं देखा जा सकता है। सूक्ष्मजीवों के कई अलग-अलग प्रकार हैं, जिनमें शामिल हैं:

शब्द "रोगाणु" विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीवों को संदर्भित करता है जो बीमारी का कारण बन सकते हैं।

रोगाणु कहां से आते हैं?

रोगाणु लगभग हर जगह हैं। इनकी हजारों अलग-अलग किस्में हैं। कुछ आपकी त्वचा पर या आपके मुंह, आंतों और जननांगों (विशेष रूप से योनि) के अंदर रहते हैं। अन्य रोगाणु जमीन पर या पानी में रहते हैं और आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

क्या सभी रोगाणु लोगों को बीमार बनाते हैं?

कई रोगाणु संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं। कुछ सहायक भी हैं। आपकी त्वचा पर या आपके शरीर में रहने वाले कई रोगाणु सामान्य हैं और आपको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इन्हें आपकी निवासी वनस्पति कहा जाता है।

अन्य रोगाणु सामान्य रूप से आपके शरीर में या उसके ऊपर नहीं रहते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं। उदाहरण हैं हैपेटाइटिस वायरस या ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV)

लोगों को संक्रमण कैसे होता है?

कोई संक्रमण हानिकारक रोगाणुओं के आपके शरीर में प्रवेश करने के कारण होता है। वे आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं:

  • आपकी नाक या मुंह से

  • आपकी त्वचा के कटने, खरोंच लगने या किसी के काटने से

  • संक्रमित साथी के साथ यौन संपर्क से

अगर आप रोगाणु वाली कोई चीज खाते या पीते हैं, तो आपके मुंह में कीटाणु आ सकते हैं। यदि आप रोगाणुओं से दूषित किसी चीज को छूते हैं और फिर अपनी नाक या मुंह को छूते हैं, तो वे आपकी नाक या मुंह में भी जा सकते हैं। कुछ रोगाणु (खास तौर पर वायरस) श्वसन तंत्र की सांस की बूंदों के साथ अंदर चले जाते हैं जो तब उत्पन्न होते हैं जब पास में कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता है, छींकता है, गाता है, व्यायाम करता है या बात करता है।

जब वे आपके शरीर में आते हैं, तो हानिकारक रोगाणु कई गुना बढ़ जाते हैं और आपको बीमार कर देते हैं।

कभी-कभी आपके शरीर में सामान्य रोगाणु गलत जगह पर आ जाते हैं। उदाहरण के लिए, आपकी आंतों में सामान्य बैक्टीरिया संक्रमण का कारण बन सकते हैं यदि वे आपके मूत्राशय में या आपके रक्तप्रवाह में आते हैं।

मेरा शरीर संक्रमण से कैसे लड़ता है?

आपके शरीर में संक्रमण से बचाव के कई तरीके हैं:

  • आपकी त्वचा रोगाणुओं को बाहर रखती है

  • आपकी नाक, गले, आँखों, योनि और आंतों का म्युकस रोगाणुओं को बाहर निकालता है और इसमें ऐसे पदार्थ होते हैं जो उन्हें मार सकते हैं

  • आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर के अंदर रोगाणुओं पर हमला करती है

  • बुखार (शरीर का उच्च तापमान) कीटाणुओं को मारने में मदद करता है

आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली हानिकारक रोगाणुओं को पहचानने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं का उपयोग करती है। कुछ सफेद रक्त कोशिकाएं सीधे रोगाणुओं को मारती हैं। अन्य, एंटीबॉडीज नामक पदार्थ बनाते हैं, जो रोगाणुओं को मारते हैं।

संक्रमण का उच्च जोखिम किसे है?

शिशुओं और बहुत बूढ़े लोगों को संक्रमण होने की अधिक संभावना होती है क्योंकि उनके शरीर की सुरक्षा उतनी मजबूत नहीं होती है।

अन्य चीजें जो संक्रमण के आपके जोखिम को बढ़ाती हैं उनमें शामिल हैं:

  • बीमारियां जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करती हैं, जैसे एड्स, कैंसर, या डायबिटीज

  • दवाएँ, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली में हस्तक्षेप करती हैं, जैसे कि कैंसर के लिए कीमोथेरेपी या कॉर्टिकोस्टेरॉइड

  • आपके शरीर में मेडिकल उपकरण, जैसे IVs, पेशाब निकालने के लिए ट्यूब (कैथेटर), आपके सांस की नली में सांस लेने की ट्यूब, या कृत्रिम जोड़

  • कैंसर के लिए विकिरण थेरेपी

संक्रमण के लक्षण क्या हैं?

लक्षण इस पर निर्भर करते हैं:

  • आपके शरीर में संक्रमण कहां पर है

  • किस प्रकार का रोगाणु आपके संक्रमण का कारण बना

  • आपके शरीर का सिर्फ एक हिस्सा या फिर बहुत कुछ प्रभावित हुआ है

आपके शरीर के सिर्फ एक हिस्से में संक्रमण आमतौर पर दर्द और स्थानीय लक्षणों का कारण बनता है। उदाहरण के लिए, फेफड़े के संक्रमण (निमोनिया) के कारण सीने में दर्द और कफ़ हो सकता है। दिमाग का संक्रमण सिरदर्द का कारण बनता है। आपकी त्वचा के नीचे हुए किसी संक्रमण (त्वचा ऐब्सेस) से सूजन आ सकती है, लाल हो सकता है, और दर्द हो सकता है।

संक्रमण जो आपके शरीर के बहुत से हिस्से को प्रभावित करते हैं, कई अलग-अलग लक्षण पैदा कर सकते हैं। कुछ सामान्य आम लक्षणों में शामिल हैं:

  • बुखार

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

  • कम भूख

  • पूरे शरीर में दर्द

यदि आपको कोई ऐसा संक्रमण है, जिसका लंबे समय तक इलाज नहीं किया जाता है, तो आपका वजन कम हो सकता है।

डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे संक्रमण है?

डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर अंदाजा लगाते हैं। वे आमतौर पर सामान्य संक्रमण, जैसे सर्दी और त्वचा के संक्रमण के लिए टेस्ट नहीं करते हैं। अन्य संक्रमणों के लिए, डॉक्टर अक्सर रोगाणुओं के टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में एक नमूना भेजते हैं। संक्रमण कहां होने का अंदाजा है, इसके आधार पर, वे इनमें से एक नमूना भेज सकते हैं:

  • रक्त

  • मूत्र

  • थूक (म्युकस जो आपको खांसी में आता है)

  • आपके गले, लिंग या योनि से लिया गया स्वैब

डॉक्टर संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?

आपका शरीर अपने दम पर कुछ संक्रमणों से लड़ सकता है।

अन्य संक्रमणों हेतु, रोगाणुओं को मारने के लिए डॉक्टर आपका दवा से इलाज करेंगे। एंटीबायोटिक्स, जैसे पेनिसिलिन, ऐसी दवाएँ हैं जो बैक्टीरिया को मारती हैं।

यदि आपको कोई गंभीर संक्रमण है, तो आपको अस्पताल में रहने की आवश्यकता हो सकती है।

मैं संक्रमण को कैसे रोक सकता/सकती हूं?

संक्रमण को रोकने के लिए:

  • अपने हाथों को अक्सर धोएं, खासकर यदि आप भोजन संबंधित कार्य कर रहे हैं या लोगों के साथ बहुत संपर्क रखते हैं

  • आपके डॉक्टर के कहे अनुसार अपने आवश्यक टीकाकरण करवाएं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID