रक्त वाहिकाओं का जीव विज्ञान

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२४
v39747722_hi

रक्त वाहिकाएं क्या हैं?

रक्त वाहिकाएं पाइपों जैसी खोखली नलियाँ होती हैं जो आपके शरीर में रक्त ले जाती हैं। रक्त आपके शरीर के सभी भागों में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुँचाता है और कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे अपशिष्ट पदार्थों को निकालता है।

  • रक्त वाहिकाओं के 2 मुख्य प्रकार हैं–-धमनियाँ और शिराएं

  • धमनियाँ आपके हृदय से आपके अवयवों तक ताज़ा रक्त ले जाती हैं

  • शिराएं अपशिष्ट से भरे रक्त को वापस आपके हृदय में ले जाती हैं

  • धमनियाँ और शिराओं को माइक्रोस्कोप से दिखाई देने वाली वाहिकाओं से जोड़ा जाता है जिन्हें केशिकाएं कहते हैं

धमनियों की दीवारें मोटी होती हैं जिनमें मांसपेशी का अस्तर होता है। धमनियों का मजबूत होना जरूरी है क्योंकि धमनियों में रक्तचाप सबसे अधिक होता है। आपकी धमनियों की मांसपेशियाँ आपके रक्तचाप को समायोजित करने के लिए लगातार संकुचित और शिथिल होती हैं।

शिराओं की दीवारें पतली होती हैं और उनमें बहुत थोड़ी सी मांसपेशी होती है। शिराओं में रक्तचाप सबसे कम होता है। शिराएं रक्त में वृद्धि को संभालने के लिए अधिक चौड़ी हो सकती हैं। कुछ शिराओं में रक्त को पीछे की ओर बहने से रोकने के लिए वाल्व होते हैं।

आपकी रक्त वाहिकाएँ और आपका हृदय आपके कार्डियोवैस्कुलर तंत्र का हिस्सा हैं।

रक्त वाहिकाएं: रक्त का संचरण

रक्त हृदय से निकलकर धमनियों में जाता है, जो छोटी से छोटी वाहिकाओं में बंटती चली जाती हैं, और अंत में धमनिकाएं बन जाती हैं। धमनिकाएं और भी छोटी रक्त वाहिकाओं से जुड़ती हैं जिन्हें केशिकाएं कहते हैं। केशिकाओं की पतली दीवारों के माध्यम से, ऑक्सीजन और पोषक तत्व रक्त से ऊतकों में जाते हैं, और अपशिष्ट उत्पाद ऊतकों से रक्त में जाते हैं। केशिकाओं से रक्त वेन्यूलों में, और फिर शिराओं से होता हुआ हृदय में वापस जाता है।

धमनियों और धमनिकाओं की दीवारें अपेक्षाकृत मांसल होती हैं क्योंकि उनमें रक्तचाप अधिक होता है और क्योंकि उनके लिए रक्तचाप को कायम रखने और रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अपने व्यास को समायोजित करना आवश्यक होता है। शिराओं और वेन्यूलों की दीवारें धमनियों और धमनिकाओं से बहुत पतली और कम मांसल होती हैं, क्योंकि शिराओं और वेन्यूलों में रक्तचाप बहुत कम होता है। शिराएं रक्त की मात्रा में वृद्धि को जगह देने के लिए फैल सकती हैं।

रक्त वाहिकाओं में क्या गड़बड़ी हो सकती है?

यदि कोई रक्त वाहिका कट या फट जाती है, तो या तो आपके शरीर के बाहर की ओर या शरीर के अंदर के अवयवों में रक्तस्राव होता है। रक्त वाहिकाओं की अन्य आम समस्याओं में शामिल हैं:

  • एथरोस्क्लेरोसिस (धमनियों का कड़ा होना), जिसमें फैट का जमाव आपकी धमनियों को अवरुद्ध करता है

  • एन्यूरिज्म, जो आपकी धमनियों की दीवारों के कमजोर इलाकों में उभार होते हैं

  • आपकी शिराओं में (डीप वेन थ्रॉम्बोसिस) या आपकी धमनियों में रक्त के थक्के बन सकते हैं, जिससे अकस्मात अवरोध होता है

  • वैस्कुलाइटिस, जिसमें आपकी रक्त वाहिकाएं सूज जाती हैं

  • वैरिकोज़ शिराएं, जिनमें आपकी त्वचा की सतह के करीब की शिराएं बड़ी और विकृत हो जाती हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID