धुंधली दृष्टि क्या होती है?
धुंधली दृष्टि तब होती है जब आप पहले की तरह साफ या स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं। यह दृष्टि की सबसे आम समस्या है। धुंधला दिखना दृष्टि की हानि से अलग चीज है। दृष्टि की हानि का मतलब है कि आप अंधे हो जाते हैं या आपकी पूरी आँख या आँख के किसी भाग से कुछ भी नहीं देख सकते हैं।
उम्र के ढलने के साथ आपकी दृष्टि का धीरे-धीरे धुंधला होना सामान्य है, लेकिन आम तौर से चश्मे या कॉंटैक्ट लेंस बेहतर देखने में आपकी मदद कर सकते हैं
यदि आपको अचानक दृष्टि की हानि होती है, तत्काल अस्पताल जाएं––दृष्टि की हानि धुंधला दिखने से अलग बात है
धुंधला क्यों दिखाई देता है?
अधिकांशतः आपकी दृष्टि धुंधली होने पर आपको केवल चश्मे या कॉंटैक्ट लेंसों की जरूरत होती है क्योंकि आपको:
निकटदृष्टिता (दूर की चीजों को साफ-साफ देखने में कठिनाई)
दूरदृष्टिता (करीब की चीजों को साफ-साफ देखने में कठिनाई)
एस्टिग्मेटिज़्म (आपकी आँख की कोर्निया या लेंस की आकृति के कारण धुंधला दिखना)
अन्य आम कारण:
मोतियाबिंद (जब आपकी आँख का लेंस धीरे-धीरे धुंधला होने लगता है)
मैक्युलर डीजनरेशन (आपकी आँख के पिछवाड़े का धीरे-धीरे नष्ट होना, जिससे दृष्टि की हानि होती है)
ग्लूकोमा (आपकी आँख में उच्च दबाव)
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आपको धुंधला दिखता है और इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत हैं, तो तत्काल अस्पताल जाएं:
आपको अचानक धुंधला दिखने लगता है
दृष्टि का गंभीर नुकसान, खास तौर से केवल एक आँख में, भले ही लक्षण धीरे-धीरे शुरू हुए हों
आँख में दर्द (आपकी आँखों को हिलाने पर या उसके बिना)
अंध बिंदु होना––अपनी दृष्टि के क्षेत्र के किसी भाग को देखने में असमर्थ रहना
आपको प्रतिरक्षा प्रणाली की कोई समस्या है, जैसे कि HIV
यदि आपको धुंधला दिखता है और कोई स्वास्थ्य समस्या है जिससे आँख को क्षति हो सकती है, जैसे कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, या सिकल सेल रोग, तो कुछ ही दिनों के भीतर आँख के डॉक्टर को दिखाएं––भले ही आपको कोई भी चेतावनी संकेत न हों।
यदि आपकी नज़र में धुंधलापन चेतावनी संकेत के बिना महीनों या वर्षों से धीरे-धीरे आ रहा है, तो आप आमतौर पर आँख के डॉक्टर को दिखाने के लिए एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक इंतजार कर सकते हैं, जब तक कि अन्य आँख के लक्षण विकसित न हो जाएं या धुंधलापन तेज गति से बदतर न हो जाएं।
डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?
डॉक्टर आपके लक्षणों और स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में पूछेंगे।
डॉक्टर:
एक आई चार्ट पर आपकी दृष्टि की जाँच करेंगे
आपकी आँख में कुछ तरल बूंदें डालेंगे (आपको कुछ पलों के लिए जलन महसूस हो सकती है)
एक विशेष इमेजिंग रोशनी का प्रयोग करके आपकी आँख में देखेंगे (यह रोशनी बहुत चमकदार होती है)
आपकी आँख के दबाव को मापेंगे (ऐसा करने के अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन किसी से भी तकलीफ नहीं होती है)
डॉक्टर धुंधली दृष्टि का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपको धुंधला दिखने की वजह का उपचार करेंगे। उदाहरण के लिए, यदि आपको मोतियाबिंद है, तो उसके उपचार के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
डॉक्टर अधिक साफ देखने में आपकी मदद करने के लिए चश्मे या कॉंटैक्ट लेंस लगाने के लिए कह सकते हैं।
