लैरींजाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

आपके लैरींक्स (जिसे आपकी वॉइस बॉक्स भी कहा जाता है) में आपके वोकल कॉर्ड होते हैं। यह आपके गले में आपकी विंडपाइप (ट्रेकिया) के शीर्ष पर स्थित होता है।

लैरींजाइटिस क्या है?

लैरींजाइटिस आपके लैरींक्स की सूजन (स्वेलिंग) है।

  • लैरींजाइटिस आमतौर पर एक वायरस के कारण होती है

  • आपकी आवाज कर्कश हो सकती है या खो सकती है

  • अपनी आवाज़ को आराम देने, बहुत सारा फ़्लूड पीने, और उन चीजों से बचना जो आपके गले में जलन करते हैं (जैसे धूम्रपान) आपको बेहतर होने में मदद करते हैं

लैरींजाइटिस के क्या कारण हैं?

लैरींजाइटिस जो 3 सप्ताह से कम समय तक रहता है, आमतौर पर इसके कारण होता है:

  • सर्दी (सबसे आम कारण)

  • कोई भी संक्रमण जिससे आपको बहुत खांसी आती है

  • अपनी आवाज़ का अधिक उपयोग (बहुत बात करना या गाना)

  • एक एलर्जिक प्रतिक्रिया

  • उन चीजों में सांस लेना जो आपके गले को परेशान करती हैं, जैसे सिगरेट का धुआं

लैरींजाइटिस जो 3 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है, इनसे जलन के कारण हो सकता है:

  • गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स, जब भोजन और पेट का एसिड आपके गले में वापस बहता है

  • दीर्घकालिक खांसी

  • बुलीमिया, एक खाने का विकार जिसमें लोग खुद को खाने के लिए मजबूर करते हैं और फिर अपना भोजन फेंक देते हैं

  • आपके वॉइस बॉक्स में एक ट्यूमर

लैरींजाइटिस के क्या लक्षण हैं?

लैरींजाइटिस के ये लक्षण हैं:

  • आपकी आवाज में परिवर्तन

  • आपकी आवाज खोना

  • एक गला जो गुदगुदी करता है, नया महसूस करता है, या बहुत साफ करने की जरूरत होती है

कभी-कभी, आपके लैरींजाइटिस के होने के कारण के आधार पर, आपको यह भी हो सकता है:

  • बुखार

  • निगलने में कठिनाई

  • गले की खराश

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे लैरींजाइटिस है या नहीं?

जब आप बोलते हैं तो डॉक्टर आपकी आवाज सुनते हैं। वे बता सकते हैं कि आपको अपनी आवाज से लैरींजाइटिस है।

यदि आपको 3 सप्ताह या उससे अधिक समय तक लैरींजाइटिस है, तो आपको अधिक विस्तृत जांच की जरूरत हो सकती है। आपका डॉक्टर आपके लैरींक्स की जांच करने के लिए दर्पण या ट्यूब जैसे कैमरे से आपके गले में देख सकता है और सुनिश्चित कर सकता है कि आपके लक्षण असामान्य वृद्धि के कारण हैं या नहीं।

डॉक्टर लैरींजाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

आपके डॉक्टर आपसे कह सकते हैं:

  • ज्यादा बात न करके या बिल्कुल भी बात न करके अपनी आवाज को आराम दें

  • खांसी के ड्रॉप का उपयोग करें

  • काफी मात्रा में पानी या अन्य फ़्लूड को पिएं

  • वाष्प में सांस लें

  • यदि आप धूम्रपान करते हैं तो धूम्रपान बंद करें

बहुत अधिक फुसफुसाने, चिल्लाने या अपनी आवाज का बहुत अधिक उपयोग करने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आपका लैरींजाइटिस बदतर हो सकता है।

यदि आपका लैरींजाइटिस किसी अन्य बीमारी, जैसे कि गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स, बुलीमिया, या आपके लैरींक्स पर वृद्धि के कारण प्रभावित होता है, तो आपका डॉक्टर उस बीमारी का उपचार करेगा।