अग्नाशय कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v39737626_hi

आपका अग्नाशय आपके पेट के ऊपरी हिस्से में पाचक रस बनाने वाला एक अंग है। आपका अग्नाशय इंसुलिन और अन्य हार्मोन भी रिलीज़ करता है, जो आपकी ब्‍लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

अग्नाशय का परीक्षण करना

अग्नाशय का कैंसर क्या है?

कैंसर आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं। कोशिकाएं आपके शरीर में मौजूद छोटी इमारतें हैं। अलग-अलग अंग, अलग-अलग तरह की कोशिकाओं से बने होते हैं और अपने काम के विशेषज्ञ होते हैं। लगभग हर प्रकार की कोशिका कैंसरयुक्त हो सकती है। 

अग्नाशय का कैंसर वह कैंसर है जो आपके अग्नाशय में शुरू होता है।

  • लक्षणों में पेट में दर्द, वजन घटना और उल्टियां शामिल हैं

  • अग्नाशय का कैंसर अक्सर इसके निदान से पहले फैल जाता है

  • सर्जरी से अग्नाशय के कैंसर को फैलने से पहले ही ठीक किया जा सकता है

  • अग्नाशय का कैंसर फैल जाने के बाद, यह शायद ही कभी ठीक होता है

अग्नाशय का कैंसर क्‍यों होता है?

आपको अग्नाशय का कैंसर होने की संभावना अधिक है यदि:

अग्नाशय के कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?

अग्नाशय के कैंसर से आमतौर पर तब तक लक्षण नहीं होते जब तक कि यह फैल न जाए। फिर, आपके लक्षणों में निम्‍न शामिल हो सकते हैं:

  • पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द, जिसे आप अपनी पीठ के बीच में भी महसूस कर सकते हैं—आपके आगे की तरफ झुकने या मुड़ने पर इसमें राहत महसूस हो सकती है

  • वज़न का घटना

  • पीलिया (पीले रंग की त्वचा और आपकी आंखों के सफेद हिस्सों का रंग पीला होना)

  • सूजन या दस्त

अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित कई लोगों को डायबिटीज भी हो जाती है, क्योंकि उनका अग्नाशय पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे अग्नाशय का कैंसर है?

डॉक्टर निम्‍न उपयोग करके अग्नाशय के कैंसर का पता लगाते हैं:

  • पेट (उदर) का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन

  • MRCP (मैग्नेटिक रीसोनेंस कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी—एक ख़ास किस्म की MRI [मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग] जिससे आपके लिवर, पित्ताशय, बाइल डक्ट, अग्नाशय, या अग्नाशयी डक्ट को देखा जाता है)

  • अल्ट्रासाउंड

  • MRI

  • रक्त की जाँच

  • बायोप्सी (जिसमें माइक्रोस्कोप से देखने के लिए ऊतक का हिस्सा निकालना शामिल है)

  • सर्जरी

डॉक्टर अग्नाशय के कैंसर का इलाज कैसे करते हैं?

अगर डॉक्टरों को लगता है कि कैंसर नहीं फैला है, तो वे निम्‍न चीजें कर सकते हैं:

अगर कैंसर फैल गया है, तो सर्जरी से मदद नहीं मिलती है। यदि कैंसर केवल आस-पास के ऊतकों तक फैला है, तो डॉक्टर आपको कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी दे सकते हैं। यदि कैंसर बहुत अधिक फैल गया है, तो डॉक्टर आपकी अधिक सहूलियत के लिए आपके लक्षणों का इलाज करते हैं। लक्षणों के उपचार में निम्‍न चीजें शामिल हैं:

  • दर्द की दवाएँ या शॉट्स

  • पाचन रस को बदलने के लिए एंज़ाइम

  • अगर आपको डायबिटीज है तो इंसुलिन

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID