कैंसर का उपचार करने के लिए डॉक्टर सर्जरी का इस्तेमाल कब करते हैं?
कैंसर की सर्जरी तब की जाती है जब डॉक्टर कैंसरयुक्त ट्यूमर को निकालने के लिए ऑपरेशन करते हैं। आमतौर पर, डॉक्टर ऑपरेशन केवल तभी करते हैं, जब:
कैंसर कहीं और फैला (मेटास्टेसाइज़) नहीं हो
आपके शरीर में सर्जरी से गुज़रने के लिए पर्याप्त बल हो
अगर कैंसर आपके शरीर में फैला नहीं है, तो सर्जरी से आप ठीक हो सकते हैं। हालांकि, एक बार कैंसर फैल जाए, तो मूल कैंसर को काटकर बाहर निकालने भर से आप ठीक नहीं होंगे। शेष कैंसर बढ़ता और फैलता रहेगा। सर्जरी करने से पहले, आपका डॉक्टर यह जानने के लिए टेस्ट करेगा कि कहीं कैंसर फैल तो नहीं गया । आपके CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन, MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या दूसरे टेस्ट कराए जा सकते हैं।
हालांकि, वे टेस्ट कैंसर के सूक्ष्म टुकड़ों को ढूंढ नहीं सकते। इसलिए, सर्जरी के दौरान, आपका डॉक्टर अक्सर ट्यूमर मौजूद लिंफ़ नोड निकाल लेता है। लिंफ़ नोड बीन के आकार के छोटे अंग होते हैं, जो आपके शरीर के इम्यून सुरक्षा तंत्र का हिस्सा होते हैं। अक्सर कैंसर पहले इन नज़दीकी लिंफ़ नोड पर फैलते हैं। लैबोरेट्री में लिंफ़ नोड टेस्ट किए जाएंगे, यह जानने के लिए कहीं कैंसर ने फैलना शुरू तो नहीं कर दिया।
कैंसर-युक्त लिंफ़ नोड निकाल लेने से आपको ठीक होने में मदद नहीं मिलती (लिंफ़ नोड "सकारात्मक" अंग होते हैं)
अगर डॉक्टर द्वारा निकाले गए लिंफ़ नोड में कैंसर है, तो यह माना जाता है कि कैंसर अन्य हिस्सों में भी पक्के तौर पर फैल चुका होगा
अगर आपके डॉक्टर को यह जानकारी मिलती है कि आपके लिंफ़ नोड आपके कैंसर को दूर करने में प्रभावी रहेंगे, तो आप कीमोथैरेपी या विकिरण जैसे अन्य उपचार करा सकते हैं।
अगर मेरी सर्जरी हो चुकी है, तो क्या मुझे और किसी उपचार की ज़रूरत है?
आपके ट्यूमर को निकाल लिए जाने के बाद, आपकी और भी सर्जरी की जा सकती है। उदाहरण के लिए, स्तन कैंसर का उपचार करने के लिए मैस्टेक्टोमी (स्तन निकाल लेना) करने के बाद, आपको अपने स्तन के आकार और बनावट के पुनर्निर्माण के लिए सर्जरी करवानी पड़ सकती है, जिसे स्तन पुनर्निर्माण कहते हैं।
आपको किस प्रकार का कैंसर है, इसके आधार पर आपका डॉक्टर यह भी कर सकता है:
आपको ये उपचार सर्जरी के पहले या बाद में कराने पड़ सकते हैं।