पाइलोरिक स्टेनोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

पाइलोरिक स्टेनोसिस क्या है?

पाइलोरस वह मांसपेशी है जिससे पेट में आंत का रास्ता बंद हो जाता है और भोजन को पेट में ही रखता है। पाइलोरिक स्टेनोसिस में पाइलोरस मांसपेशी मोटी हो जाती है, जो बच्चे के पेट से आंत में जाने से भोजन को आंशिक तौर पर या पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है।

  • पाइलोरिक स्टेनोसिस वाले बच्चे अच्छे से खाते हैं, लेकिन खाने के तुरंत बाद ज़ोर से उल्टी कर देते हैं

  • पाइलोरिक स्टेनोसिस आमतौर पर तब होता है जब बच्चा 1 या 2 महीने का होता है

  • हो सकता है बच्चे डिहाइड्रेटेडहो जाएं (उनके शरीर में बहुत कम तरल पदार्थ होता है) और उन्हें पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाता है

  • यह बताने के लिए कि आपके शिशु को पाइलोरिक स्टेनोसिस है या नहीं, डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करते हैं

  • डॉक्टर मोटी हुई मांसपेशियों को काटने और ढीला करने के लिए सर्जरी करते हैं

पाइलोरिक स्टेनोसिस का सबसे ज़्यादा जोखिम निम्न में होता है:

  • सबसे पहले जन्म लेने वाला पुरुष बच्चा

  • उन शिशुओं में, जिनकी माताएँ गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती हैं

  • उन शिशुओं में, जिनको विशिष्ट एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं

  • बच्चे के परिवार के ऐसे सदस्यों में जिन्हें यह था

पाइलोरिक स्टेनोसिस के लक्षण क्या होते हैं?

पाइलोरिक स्टेनोसिस वाले बच्चे भूखे होते हैं, अच्छी तरह से खाते हैं, और फिर खाने के बाद ज़ोरों से उलटी कर देते हैं। बीमार होने के कारण उलटी करने वाले शिशुओं के विपरीत, पाइलोरिक स्टेनोसिस वाले बच्चे उल्टी के तुरंत बाद खाना और पीना चाहते हैं।

कभी-कभी, बच्चे इतना अधिक उल्टी करते हैं कि वे:

  • वज़न कम करें

आमतौर पर, बच्चे इसके बाद भी पर्याप्त तरल पदार्थ अवशोषित करने में सक्षम होते हैं, जिससे वे डिहाइड्रेटेड नहीं होते हैं। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा गड़बड़ी का पता लगाने से पहले हो सकता है इनका बहुत ज़्यादा वजन कम हो जाए और बहुत पतले दिखें।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को पाइलोरिक स्टेनोसिस है?

हो सकता है डॉक्टर को आपके बच्चे के पेट में एक छोटी-सी गांठ महसूस हो। डॉक्टर यह सुनिश्चित करने के लिए अल्ट्रासाउंड करते हैं कि आपके बच्चे को पाइलोरिक स्टेनोसिस है।

पाइलोरिक स्टेनोसिस का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपके बच्चे को शिरा में तरल पदार्थ देकर

  • पेट को अवरुद्ध करने वाली मांसपेशियों को काटने के लिए सर्जरी करके, ताकि फ़ॉर्मूला या स्तनपान कराया जा सके

आपका शिशु आमतौर पर सर्जरी के अगले दिन सामान्य रूप से खाना शुरू कर सकता है।