बच्चों में गैस्ट्रोओसोफेगल रीफ्लक्स

(गैस्ट्रोसोफ़ेजियल रीफ्लक्स रोग [GERD])

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स रोग (GERD) क्या है?

GERD (एसिड रिफ्लक्स) आपके पेट की सामग्री और पेट के एसिड को आपके इसोफ़ेगस में वापस प्रवाहित कर देने वाली बीमारी है। आपका इसोफ़ेगस वह नली होती है जो आपके गले को आपके पेट से जोड़ती है। GERD वयस्कों में भी आम है।

  • पेट का एसिड जलन पैदा कर सकता है और कभी-कभी इसोफ़ेगस को नुकसान पहुंचा सकता है

  • कभी-कभी पेट का एसिड आपके बच्चे के गले में और सांस की नली में चला जाता है

  • लगभग सभी शिशुओं को रीफ्लक्स होता है और वे कभी-कभी थूक देते हैं

  • GERD से पीड़ित शिशुओं को हो सकता है उल्टियां हो, उन्हें खाने या सांस लेने में समस्या हो या वे चिड़चिड़े हों

  • हो सकता है बच्चों को सीने या पेट में दर्द या सीने में जलन हो

  • डॉक्टर आपके बच्चे के आहार में और आपके खिलाने के तरीके में बदलाव करते हैं और एसिड को रोकने वाली दवाइयां प्रेसक्राइब करते हैं

  • ज़्यादातर बच्चे लगभग 18 महीनों में रीफ्लक्स से बाहर निकल आते हैं

बच्चों में रीफ्लक्स क्यों होता है?

मांसपेशी का एक छल्ला इसोफ़ेगस के छोर को बंद रखता है। GERD तब होता है जब वह मांसपेशी इसोफ़ेगस को पूरी तरह से बंद नहीं करती है और पेट की सामग्री को इसोफ़ेगस में वापस प्रवाहित होने देती है।

कारणों में शामिल हैं:

  • इसोफ़ेगस के निचले हिस्से की मांसपेशियों का कमजोर या अविकसित होना

  • आपके बच्चे के पेट में बहुत अधिक दबाव होना, जैसे ज़्यादा दूध पिलाने से या क्रोनिक फेफड़ों की बीमारियों से

रीफ्लक्स होने की ज़्यादा संभावना तब होती है जब बच्चे:

  • भोजन के दौरान या बाद में पीठ के बल सीधा लेटें

  • भोजन या दूध से एलर्जी हो

  • आसपास सिगरेट का धुआ हो

  • स्तनपान से उनकी मां के दूध से कैफ़ीन या निकोटीन मिलता हो

बच्चों में रीफ्लक्स के क्या लक्षण होते हैं?

रिफ़्लेक्स के लक्षण आमतौर पर जन्म के तुरंत बाद शुरू होते हैं और 6 या 7 महीने की उम्र के आसपास बहुत ही बदतर जाते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे लक्षण खत्म हो जाते हैं और आमतौर पर इसमें लगभग 18 महीने बीत जाते हैं।

शिशुओं में, सबसे आम लक्षण हैं:

  • उल्टी होना

  • बहुत ज़्यादा थूकना

अगर बच्चे बहुत अधिक उल्टी कर देते हैं, तो हो सकता है कि उनका वज़न उस तरह न बढ़े जैसा कि उन्हें बढ़ना चाहिए। अगर एसिड उनके गले और सांस की नली में चला जाता है, तो हो सकता है बच्चों को खांसी और घरघराहट हो।

बच्चों में, सबसे आम लक्षण हैं:

  • सीने में दर्द

  • पेट का दर्द

  • कभी-कभी सीने में जलन (छाती में जलन वाला दर्द)

किशोरों में, सबसे आम लक्षण हैं:

  • सीने में जलन

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को रीफ्लक्स है?

डॉक्टर अक्सर आपके बच्चे के लक्षणों के आधार पर रीफ्लक्स का निदान करते हैं। अगर आपके बच्चे में गंभीर लक्षण हैं, तो हो सकता है डॉक्टर निम्न टेस्ट भी करें:

  • बेरियम स्टडी (डॉक्टरों को पाचन तंत्र के विवरण देखने में मदद करने के लिए एक एक्स-रे जिसमें पिलाने के लिए बैरियम का इस्तेमाल किया जाता है)

डॉक्टर बच्चों के GERD का इलाज कैसे करते हैं?

GERD का इलाज आपके बच्चे की उम्र और लक्षणों पर निर्भर करता है।

एक बच्चे के लिए, हो सकता है डॉक्टर आपसे निम्न चीज़ें चाहें:

  • राइज सिरीयल वाला बेबी फ़ॉर्मूला गाढ़ा करके दें

  • खाने के लिए बच्चे को थोड़ा सीधा पकड़ कर रखें

  • बच्चे को बार-बार डकार दिलाएं

  • किसी खास शिशु फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करें, ताकि एलर्जी न हो (हाइपोएलर्जेनिक फ़ॉर्मूला)

  • कभी-कभी अपने बच्चे को पेट का एसिड निष्क्रिय करने वाली एंटासिड दवाई या एसिड दबाने वाली दवाई दें

  • कभी-कभी पालने का सिरा लगभग 6 इंच (15 सेमी) ऊपर उठा कर रखें

बड़े बच्चे के लिए, डॉक्टर आपके बच्चे से चाहेंगे:

  • सोने से 2 या 3 घंटे पहले कुछ न खाएं

  • बुलबुले वाला कोई ड्रिंक (कार्बोनेटेड) जैसे सॉफ़्ट ड्रिंक या कॉफ़ी जैसे कैफ़ीन वाला ड्रिंक न पिएं

  • कुछ विशेष दवाएँ न लें

  • चॉकलेट या फैट युक्त कुछ न खाएं या ना ज़्यादा खाएं

सभी बच्चों को कैफ़ीन और सिगरेट के धुएं से दूर रखा जाना चाहिए क्योंकि ये GERD को बदतर बना सकते हैं।