ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स का क्या मतलब है?
जब बच्चे अपनी सांस रोक लेते हैं और बहुत कम समय के लिए बेहोश हो जाते हैं, और फिर से होश में आकर ठीक हो जाते हैं उसे ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स कहा जाता है।
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स आम बात है, लेकिन अधिकांश बच्चों को कभी-कभी ही होता है।
बच्चे जानबूझकर अपनी सांस नहीं रोकते हैं
स्पेल्स अक्सर किसी डरावनी, परेशान करने वाली या पीड़ादायक चीज़ के ठीक बाद होता है
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स आमतौर पर 1 साल से 5 साल की उम्र के बीच होता है, लेकिन थोड़े बड़े बच्चों में भी हो सकता है
बच्चे पीले या नीले पड़ जाते हैं और फिर बेहोश हो जाते हैं
कुछ बच्चों को थोड़ी देर के लिए सीज़र होती है (पूरा शरीर काँपना)
कुछ सेकंड के बाद वे फिर से सांस लेने लगते हैं और होश में आ जाते हैं
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स देखने में डरावने होते हैं लेकिन खतरनाक नहीं होते
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स किन कारणों से होता है?
डॉक्टर बच्चों में ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स होने की वजह पक्के तौर पर नहीं बता सकते। कुछ बच्चों को टेंपर टैंट्रम होने के दौरान होता है। अन्य बच्चों को ये डरने, चौंकने या चोट लगने के बाद होता है।
जिन बच्चों को सीज़र विकार (मिर्गी) होता है, वे भी सांस लेना बंद कर सकते हैं, बेहोश हो सकते हैं और उन्हें सीज़र हो सकते हैं। लेकिन यह ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स नहीं है। मस्तिष्क की समस्याओं की वजह से भी सीज़र विकार होते हैं। मस्तिष्क की समस्याओं के कारण ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स नहीं होता है।
क्या मेरा बच्चा जानबूझकर सांस रोक रहा है?
नहीं, बच्चों में जानबूझ कर ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स नहीं होते हैं।
कुछ बच्चे गुस्से में जान-बूझकर अपनी सांस रोक लेते हैं। वे बेहोश नहीं होते हैं, इसलिए यह ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स नहीं है।
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स के लक्षण क्या हैं?
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स के दौरान, आपका बच्चा ये कर सकता है:
ज़ोर से रोना
सांस रोकना और बेहोश हो जाना
पीला या नीला पड़ जाना
कभी-कभी पूरी तरह काँपना (सीज़र होना)
फिर से सांस लेना शुरू करना, होश में आना और ठीक महसूस करना
डॉक्टर ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स का निदान कैसे करते हैं?
डॉक्टर इनके आधार पर निदान करते हैं:
जो हुआ है उसके आधार पर आपका विवरण
आपके बच्चे की जांच जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं दिखा
यदि आपके बच्चे की जांच का रिज़ल्ट सामान्य नहीं है या जो हुआ वह सामान्य ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स नहीं लगता है, तो डॉक्टर टेस्ट कर सकते हैं। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके बच्चे को कोई अन्य विकार तो नहीं है। वे रक्त परीक्षण, ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम), और मस्तिष्क तरंग परीक्षण (EEG या इलेक्ट्रोएन्सेफ़ेलोग्राम) कर सकते हैं।
डॉक्टर ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स का इलाज कैसे करते हैं?
ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स केवल कुछ ही मिनटों तक रहते हैं, इसलिए डॉक्टर को दिखाने से पहले वे खत्म हो जाते हैं।
टैंट्रम को ब्रीथ-होल्डिंग स्पेल्स में बदलने से रोकने में मदद के लिए, अपने बच्चे का ध्यान किसी और चीज़ पर केंद्रित करें। यदि संभव हो, तो उन स्थितियों से बचें जिनके कारण स्पेल्स हुआ था।