कैंसर के लिए इम्युनोथैरेपी किसे कहते हैं?
इम्युनोथैरेपी कैंसर का एक उपचार है जो आपके कैंसर से लड़ने के लिए, आपके अपने इम्यून सिस्टम का इस्तेमाल करता है। आपके इम्यून सिस्टम में वे कोशिकाएं, ऊतक, और अंग शामिल होते हैं जो आपके शरीर को बीमार और इंफ़ेक्शन से बचाते हैं।
इम्यून सिस्टम इम्यून प्रतिक्रिया नामक कार्रवाइयों की एक श्रृंखला के ज़रिए काम करता है। इम्यून प्रतिक्रिया में:
आपका शरीर ऐसी किसी हानिकारक चीज़ की पहचान करता है जिसे आपके शरीर में नहीं होना चाहिए था (एंटीजन)
आपका शरीर ऐसी एंटीबॉडीज़ और कोशिकाएं पैदा करता है, जो एंटीजन पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर देते हैं
आपका इम्यून सिस्टम अक्सर स्वाभाविक रूप से कैंसर कोशिकाओं की पहचान हानिकारक के रूप में करता है। अगर वह पहचान कर लेता है, तो वह उन पर आक्रमण करके उन्हें नष्ट कर देता है। हमें कई बार पता भी नहीं चल पाता कि अनेक छोटे-छोटे कैंसर शुरू होने के तुरंत बाद नष्ट कर दिए जाते हैं। हालांकि, एक बार कैंसर अगर इतना बड़ा हो जाए कि लक्षण दिखने लगें, तो इस बात की संभावना है कि आपका इम्यून सिस्टम उससे अब और नहीं लड़ सकता। इसलिए, डॉक्टरों ने ऐसे तरीके निकाले हैं जिससे आपके इम्यून सिस्टम को आपके कैंसर से लड़ने में मदद मिले।
आपके कैंसर से लड़ने में मदद के लिए डॉक्टर इम्युनोथैरेपी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे डॉक्टर आपकी इम्यून प्रतिक्रिया को बढ़ा सकते हैं, ताकि आपके शरीर को आपके कैंसर से लड़ने में मदद मिले। डॉक्टर यह कर सकते हैं:
कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करके उन्हें नष्ट करने के लिए, वे आपको लैबोरेट्री में बनी एंटीबॉडीज़ दे सकते हैं।
वे आपके अपने इम्यून सिस्टम से कोशिकाएं (श्वेत रक्त कोशिकाएं) लेकर, लैबोरेट्री में उनकी संख्या बढ़ाते हैं और उन्हें आपके शरीर में वापस डाल देते हैं
आपको ऐसे पदार्थ दें जिनसे आपका इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से आपके कैंसर-विशेष की कोशिकाओं को ढूंढकर उन्हें नष्ट कर सके
आपको ऐसी दवाएं दें जिससे कैंसर कोशिकाओं की वो सुरक्षा कमज़ोर हो जाए जो इम्यून सिस्टम से उनकी रक्षा करती हो
जब डॉक्टर आपके अपने इम्यून सिस्टम से कोशिकाओं का इस्तेमाल करते हैं, कई बार वे उन कोशिकाओं का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें पहले से पता होता है कि कैंसर पर आक्रमण कैसे करना है और कई बार वे कोशिकाओं को ठीक करके और ज़्यादा प्रभावी बना देते हैं। अधिकांश इम्यूनोथैरेपियां कैंसर के केवल कुछेक प्रकारों पर काम करती हैं।