कैंसर से सुरक्षा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

आपका शरीर कैंसर के खिलाफ अपनी सुरक्षा कैसे करता है?

आपके शरीर का इम्यून सिस्टम अक्सर कैंसर कोशिका के बढ़ने या फैलने से पहले उसे ढूंढकर नष्ट कर सकता है। आपका इम्यून सिस्टम आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों का एक नेटवर्क होता है, जो आपकी बीमारी और इंफ़ेक्शन से रक्षा करके आपकी मदद करता है। अक्सर आपका इम्यून सिस्टम असामान्य कैंसर कोशिकाओं को पहचान कर उन पर आक्रमण कर देता है।

कई बार शरीर की सुरक्षा व्यवस्था विफल क्यों हो जाती है?

कैंसर कमज़ोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में या जिनके इम्यून सिस्टम से परेशानी होती है उन लोगों में आसानी से फैलता है। ऐसा हो सकता है, अगर आप:

  • HIV या AIDS से संक्रमित हैं

  • अपने इम्यून सिस्टम को कमज़ोर बनाने वाली दवा लें

  • क्या आपकी उम्र 60 साल से ज़्यादा है—आप जैसे-जैसे बूढ़े होते जाते हैं, आपका इम्यून सिस्टम भी ठीक से काम करना बंद कर देता है

हालांकि, इम्यून सिस्टम ठीक से काम कर रहे होने के बावजूद, कई बार वह सभी कैंसर कोशिकाओं को ढूंढकर नष्ट नहीं कर पाता। कई बार आपके कैंसर का आकार आपके इम्यून सिस्टम से इतना अधिक बड़ा होता है कि वह उसे नष्ट नहीं कर सकता।