स्ट्रोक
शरीर के सभी अंगों की तरह, दिमाग को ठीक से काम करने के लिए ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट की ज़रूरत होती है। ये जीवन-बचाने वाले उत्पाद दिमाग में ब्लड की मदद से पहुंचाए जाते हैं, जो परिसंचरण तंत्र के रास्ते शरीर में बहता है।
आघात तब होता है जब दिमाग के एक हिस्से में पर्याप्त ब्लड नहीं होता, जिससे ऊतक खत्म हो जाते हैं और दिमाग काम करना बंद कर देता है। ब्लड वेसल फटने की वजह से भी आघात हो सकता है, जैसे एन्यूरिज्म या एंबोलिज़्म, जो कि एक छोटा खुला-घूमने वाला क्लॉट या पार्टिकल होता है जो दिमाग की किसी धमनी में रह जाता है और ब्लड फ़्लो में रुकावट डालता है।
दिमाग के किस हिस्से पर असर पड़ा है, इसके आधार पर, आघात की वजह से बोलने की समस्या, लकवा, बेहोशी या मृत्यु भी हो सकती है।
इन विषयों में