गुलाबी आँख क्या है?

गुलाबी आँख क्या है?

यद्यपि आँखों की अधिकांश सूजन के कारण कंजंक्टाइवा में रक्त वाहिकाओं के चौड़ा होने के कारण आँख का रंग गुलाबी हो जाता है, फिर भी डॉक्टर आमतौर पर जीवाणु या विषाणु के संक्रमण के कारण होने वाले कंजंक्टिवाइटिस के लिए "गुलाबी आँख" शब्द का प्रयोग करते हैं।

गुलाबी आँख के सबसे गंभीर प्रकारों में से एक एडीनोवायरस के कई खास प्रकारों से संक्रमण के परिणामस्वरूप होता है। यह संक्रमण, जिसे एपिडेमिक केरैटोकंजंक्टिवाइटिस कहते हैं (देखें तालिका आँख के दर्द के कुछ कारण और लक्षण), अत्यंत संक्रामक होता है और किसी समुदाय या स्कूल में बड़े प्रकोप उत्पन्न करता है। यह संक्रमण संक्रमित स्रावों से संपर्क के माध्यम से फैलता है। ऐसा संपर्क व्यक्ति से व्यक्ति या संदूषित वस्तुओं के माध्यम से हो सकता है, जिनमें डॉक्टर के अनुपयुक्त रूप से विसंक्रमित औजार भी शामिल हैं।

एपिडेमिक केरैटोकंजंक्टिवाइटिस के कई लक्षण, जैसे कि लालिमा और पतला, पानी जैसा स्राव और, कम सामान्य रूप से, जलन और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, वायरल कंजंक्टिवाइटिस के अन्य प्रकारों के समान ही होते हैं। हालांकि, एपिडेमिक केरैटोकंजंक्टिवाइटिस वाले कुछ लोगों को अपनी आँख में किरकिराहट या रेत के होने का एहसास होता है और तेज रोशनी के संपर्क में आने पर आँख में दर्द हो सकता है। कंजंक्टाइवा सूज सकती है और कोर्निया के चारों ओर उभर सकती है। कई लोगों में प्रभावित आँख की तरफ के कान के सामने स्थित लसीका ग्रंथि सूज सकती है। ये लक्षण आम तौर से 1 से 3 सप्ताह तक रहते हैं। कुछ लोगों को धुंधला दिख सकता है, जो कई हफ्तों या महीनों के बाद ठीक हो सकता है।

एपिडेमिक केरैटोकंजंक्टिवाइटिस विशिष्ट उपचार के बिना पूरी तरह से ठीक हो जाती है। डॉक्टर कभी-कभी बहुत धुंधली नज़र या प्रकाश के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता वाले लोगों को कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप देते हैं।

संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए अच्छी स्वच्छता, खास तौर से हैंड सैनिटाइज़रों का उपयोग या साबुन और पानी से अच्छी तरह हाथ धोना आवश्यक है। पृथक तौलिये, कपड़े, और बिस्तर परिवार के अन्य लोगों में फैलाव को कम करने में मदद करते हैं। आम तौर पर लोग कई दिनों या, गंभीर मामलों में, कई हफ्तों तक काम या घर से छुट्टी लेकर घर पर रहते हैं। कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित लोगों को पूल में तैराकी करने से बचना चाहिए।