एक सरल गतिविधि को करने में कौन सी चीज़ बाधक बन सकती है?

आवश्यक क्षमता

क्षमता का प्रकार

संभावित विकृतियां

महसूस करना और हिलना-डुलना

सेंसरीमोटर

क्षीण संवेदन और बोध

हिलने-डुलने की प्रतिबंधित सीमा

कमजोर मांसपेशियाँ

कम सहनशीलता

संतुलन बिगड़ना

निपुणता और ताल-मेल की कमी

योजना बनाना और उसका निष्पादन करना

संज्ञानात्मक

ध्यान देने में परेशानी

ध्यान-भंग होना

एकाग्रता की कमी

खराब निर्णय-क्षमता

निर्णय न ले पाने की क्षमता

स्मृति से संबंधित समस्याएं

समस्या का समाधान करने का खराब कौशल

गतिविधि को करने की चाह रखना और उसके पूरा होने तक डटे रहना

मनोवैज्ञानिक

उदासीनता

अवसाद

चिंता

महसूस हो सकने वाली क्षमता

हताशा

दृढ़ता की कमी

समस्याओं का सामना करने की कम कुशलता