धकधकी की कुछ विशेषताएं और कारण

विशेषता*

संभावित कारण

हृदय की धड़कन के कभी-कभार रुक जाने की अनुभूति

एट्रियल प्रीमेच्योर बीट्स या वेंड्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स

हृदय की तेज धड़कन के अचानक होने वाले प्रकरण जो सामान्य दर को एकाएक धीमा कर देते हैं; अक्सर उन लोगों में जिन्हें पहले तेज धड़कन के प्रकरण हो चुके हैं

PSVT या वुल्फ-पार्किंसन-व्हाइट सिंड्रोम

कभी-कभार वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया या जन्मजात लॉंग QT सिंड्रोम

तेज, अनियमित धड़कनों की लगातार अनुभूति

एट्रियल फिब्रिलेशन

धकधकी के दौरान बेहोश होना

वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया, जन्मजात लॉंग QT सिंड्रोम, आनुवंशिक हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, एट्रियल फिब्रिलेशन, या ब्रुगैडा सिंड्रोम

कसरत या किसी भावुक परिस्थिति के दौरान धकधकी

साइनस टैकीकार्डिया (हृदय की तनाव के प्रति सामान्य प्रतिक्रिया), स्वस्थ लोगों में खास तौर से आम

कसरत से प्रेरित रक्त प्रवाह में से कमी से उत्पन्न असामान्य हृदय ताल, उन लोगों में अधिक आम जिन्हें करोनरी धमनी रोग या जन्मजात हृदय रोग हैं

बेहोश होने या अकस्मात मृत्यु के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों में

ब्रुगैडा सिंड्रोम, जन्मजात लॉंग QT सिंड्रोम, या आनुवंशिक डाइलेटेड या हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी

उन लोगों में जिन्हें रक्तस्राव हो रहा है, बुखार है, दर्द हो रहा है, या तरल का नुकसान हुआ है (जैसे कि उल्टी या दस्त के कारण)

साइनस टैकीकार्डिया

गर्मी सहन न होना, वज़न घटना, अक्षु-गोलकों का फूलना, और गर्दन के सामने के भाग में कोमलता और/या सूजन

हाइपरथॉयरॉइडिज्म के कारण साइनस टैकीकार्डिया या एट्रियल फिब्रिलेशन

* डॉक्टर द्वारा परीक्षण हमेशा किया जाता है। विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल होते हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

PSVT: परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया