कुछ विकार जिनमें वैस्कुलाइटिस हो सकता है

डिसऑर्डर

परिभाषा

लक्षण*

बेशेट (Behçet) रोग

धमनियों और शिराओं में क्रोनिक जलन और खून के थक्कों से संबंधित बार-बार होने वाले मुंह और जननांग के छाले

बार-बार होने वाले मुंह के छाले

जननांगों पर छाले

लाल, दर्द भरी आँखें

रैश

सूजन, दर्दयुक्त जोड़

कभी-कभी धमनियों और शिराओं में खून के थक्के

पॉलीएंजाइटिस के साथ इओसिनोफिलिक ग्रेनुलोमेटोसिस

रक्त वाहिकाओं की जलन से संबंधित दमा या अन्य एलर्जिक समस्याएँ (जैसे क्रोनिक नाक की जलन) जो त्वचा, शिराओं, फेफड़ों, और किडनी को क्षति पहुँचाती हैं

प्रभावित अंग के आधार पर विभिन्न लक्षण

चेहरे पर दर्द

सांस लेने में परेशानी

रैश

अंग में सुन्नपन, सिहरन, या कमज़ोरी

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है

पेट दर्द

जायंट सेल आर्टराइटिस

सिर (कनपटियों के बगल की जगह सहित), गर्दन, ऊपरी शरीर और आँखों को रक्त की आपूर्ति करने वाली बड़ी और मध्यम आकार की धमनियों की सूजन

सिरदर्द

खोपड़ी में दर्द

चबाने के दौरान जबड़े या जीभ में दर्द

दोहरा या धुँधला दिखना

इलाज के बिना, संभवतः ठीक न हो सकने वाली दृष्टि की हानि

पॉलीएंजाइटिस के साथ ग्रैन्युलोमेटोसिस

छोटी और मध्यम आकार की धमनियों की सूजन से संबंधित ऊपरी वायुमार्ग (जैसे नाक और साइनस), फेफड़े, और किडनी की सूजन

प्रभावित अंग के आधार पर विभिन्न लक्षण

नकसीर

कान में द्रव

क्रोनिक साइनुसाइटिस

खाँसी, जिसके साथ कभी-कभी खून आता है

सांस लेने में परेशानी

सीने में दर्द

जोड़ और मांसपेशियों का दर्द

रैश

इम्युनोग्लोबुलिन A–संबंधित वैस्कुलाइटिस

त्वचा में छोटी रक्त वाहिकाओं, आँत, और किडनियों की जलन

आमतौर पर बच्चों में

पैर के निचले भाग की त्वचा पर कड़े, बैंगनी निशान या छाले

जोड़ों का दर्द

जी मिचलाना

पेट दर्द

मल या पेशाब में खून आना

माइक्रोस्कोपिक पॉलीएंजाइटिस

छोटी रक्त वाहिकाओं की जलन, आमतौर पर फेफड़े और किडनी में शुरू होने वाली

सांस लेने में परेशानी

टाँगों में सूजन

त्वचा पर बैंगनी से उभार या निशान

अंग में सुन्नपन, सिहरन, या कमज़ोरी

पॉलीअर्टेराइटिस नोडोसा

मध्यम धमनियों की जलन

थकान, ज्वर, और वज़न में कमी

मांसपेशी और जोड़ का दर्द

प्रभावित अंग के आधार पर विभिन्न लक्षण

पेट दर्द

उच्च रक्तचाप

अंग में सुन्नपन, सिहरन, या कमज़ोरी

पोलिमेल्जिया रुमेटिका

जोड़ों की परत की जलन

गर्दन, पीठ, कंधों, और कूल्हों की मांसपेशियों में गंभीर दर्द और कड़ापन

कभी-कभी जायंट सेल अर्थराइटिस के लक्षण, जिसके कारण अंधापन हो सकता है

कभी-कभी हल्का अर्थराइटिस

टाकायासू आर्टराइटिस

एओर्टा, वह धमनी जो एओर्टा की शाखा के रूप में निकलती है, और पल्मोनरी धमनियों की जलन

आमतौर पर युवा स्त्रियों में

बाँहों या टाँगों का उपयोग करते समय उनमें दर्द और थकान

चक्कर आना

स्ट्रोक

उच्च रक्तचाप

* इनमें से कई विकारों के कारण सामान्य लक्षण, जैसे बुखार, थकान, भूख न लगना, और वज़न कम होना भी हो सकते हैं।