कैंसर की कुछ जटिलताएं

जटिलता

विवरण

हृदय तीव्रसम्पीड़न

तरल पदार्थ दिल के आसपास की बैग जैसी संरचना (पेरीकार्डियम, या पेरीकार्डियल सैक (हृदयावरणी कोष)) में जमा हो जाता है। यह तरल पदार्थ दिल पर दबाव डालता है और उसकी खून को पंप करने के काम में रुकावट पैदा करता है। जब कैंसर पेरीकार्डियम पर आक्रमण कर रहा हो, तब तरल पदार्थ जमा हो सकता है और उसमें दिक्कत पैदा कर सकता है।

प्लूरल एफ्यूजृन यानी फुफ्फुस बहाव

तरल पदार्थ फेफडों के आसपास बैग जैसी संरचना (प्लूरल सैक यानी फुप्फुस कोष) में जमा हो जाता है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

सुपीरियर वेना केवा सिंड्रोम

कैंसर शिरा (सुपीरियर वेना केवा) को आंशिक या पूर्ण रूप से बंद कर देता है, जिससे शरीर के ऊपरी भाग से खून बहता हुआ दिल में आता है। सुपीरियर वेना केवा के बंद होने से छाती और गर्दन के ऊपरी भाग की शिराएं फूल जाती हैं, जिससे चेहरे, गर्दन और छाती के ऊपरी भाग में सूजन आ जाती है।

स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव

कैंसर स्पाइनल कॉर्ड या उसकी नसों पर दबाव डालता है, जिससे दर्द होता है और नसें ठीक से काम करना बंद कर देती हैं (जैसे मल या पेशाब अनियंत्रित होना)। जितना ज़्यादा देर तक स्पाइनल कॉर्ड या उसकी नसों पर दबाव बना रहेगा, उतना ही ज़्यादा समय नस को वापस सामान्य रूप से काम करने में लगेगा, इसके लिए दबाव का हटने ज़रूरी है।

दिमाग शिथिल पड़ना

दिमाग में अगर कैंसर पनप रहा हो, चाहे शुरुआती दिमागी कैंसर हो या शरीर के किसी अन्य हिस्से के कैंसर से होने वाला मेटास्टेसिस हो जिसके होने की ज़्यादा संभावना है, तब दिमाग असामान्य तरीके से काम करने लगता है। कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जिनमें गलतफहमी रहना, सुस्ती छाना, उत्तेजना, सिरदर्द रहना, दिखने में कमी होना, असामान्य संवेदनाएं महसूस होना, कमज़ोरी, मिचली होना, उल्टी होना, और दौरे पड़ना शामिल है।

खून का रिसाव

अचानक से समस्या होने और सामान्य ऊतकों और खून की नलियों के खराब होने से या फिर ट्यूमर के अंदर खून की नलियों में असामान्य वृद्धि या कमज़ोरी से खून का रिसाव हो सकता है।