गर्भावस्था के अंतिम दिनों में सूजन के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण†

फिज़ियोलॉजिक इडिमा

दोनों पैरों और पाँवों में दर्द-रहित सूजन (एडिमा)

डॉक्टर की जांच

प्रीएक्लेम्पसिया

हाई ब्लड प्रेशर (140/90 mm Hg या इससे ज़्यादा)

दोनों पैरों और टखनों में सूजन और कभी-कभी चेहरे और/या हाथों में

कभी-कभी, गंभीर लगातार सिरदर्द, उलझन, नज़र में समस्या, पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द या सांस लेने में परेशानी

अगर बहुत गंभीर हो, तो सीज़र्स भी आ सकते हैं

कभी-कभी प्रीएक्लेम्पसिया के लिए जोखिम कारक

रक्तचाप का मापन

मूत्र में प्रोटीन का मापन

लिवर और गुर्दे के कार्य और एक पूर्ण रक्त गणना की जांच के लिए रक्त परीक्षण

डीप वैन थ्रोम्बोसिस

केवल एक पैर या पिंडली में सूजन और दर्द

अक्सर प्रभावित क्षेत्र में संवेदनशीलता, लालिमा और गर्मी

यदि रक्त का थक्का फेफड़ों तक जाता है और वहां रक्त वाहिका को अवरुद्ध करता है (कारण पल्मोनरी एम्बोलिज़्म), सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई

कभी-कभी डीप वैन थ्रोम्बोसिस के लिए जोखिम कारक

शिराओं में ब्लॉकेज जांचने के लिए प्रभावित पैर की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

कभी-कभी रक्त के थक्कों से निकलने वाले पदार्थ को मापने के लिए रक्त परीक्षण (जिसे डी-डिमर कहा जाता है)

अगर महिलाओं को छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी होती है, तो कभी-कभी छाती की CT या वेंटिलेशन/परफ़्यूज़न (न्यूक्लियर इमेजिंग टेस्ट) फेफड़े का स्कैन

पेरिपार्टम कार्डियोमायोपैथी

दोनों पैरों में सूजन

सांस लेने में तकलीफ और थकान

सपाट सोने में कठिनाई

छाती का एक्स-रे

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

इकोकार्डियोग्राफी

ब्लड टेस्ट जो हृदय में खिंचाव को मापते हैं

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† संबंधित लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं में, डॉक्टर मातृत्व के महत्वपूर्ण संकेतों का आकलन करते हैं, शारीरिक परीक्षण करते हैं और हृदय गति मॉनिटर या अल्ट्रासाउंड की मदद से भ्रूण की स्थिति का मूल्यांकन करते हैं।