लगातार हिचकी के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

भोजन-नली

गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स रोग

सीने में जलन (जलन वाला दर्द, जो ऊपरी पेट में शुरू होता है और गले तक जाता है, कभी-कभी मुंह में एसिड के स्वाद के साथ)

सीने में दर्द

कभी-कभी खांसी, स्वर बैठना या दोनों

लक्षण कभी-कभी लेटने से ट्रिगर होते हैं

एंटासिड से राहत

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एसिड उत्पादन को दबाने के लिए दवाओं के साथ इलाज करने की कोशिश करना

कभी-कभी ऊपरी पाचन तंत्र की एंडोस्कोपी (एक लचीली देखने वाली ट्यूब का इस्तेमाल करके इसोफ़ेगस और पेट की जांच)

पेट

एब्डॉमिनल सर्जरी (हाल ही में)

हाल की सर्जरी का स्पष्ट इतिहास

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

पित्ताशय की थैली का रोग

पंजर के नीचे, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द

कभी-कभी मिचली और उल्टी आना

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

हेपेटाइटिस

बीमारी का सामान्य एहसास (मेलेइस)

कम भूख

मतली और कभी-कभी उल्टी

कभी-कभी पेशाब का रंग गहरा होना, फिर त्वचा का पीला पड़ना और आंखों का सफेद होना (पीलिया)

पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में हल्की पीड़ा

रक्त की जाँच

लिवर कैंसर (ऐसे कैंसर सहित, जो शरीर के दूसरे हिस्से से लिवर तक फैल गया हो)

पेट के ऊपरी हिस्से में लंबे समय तक पीड़ा रहना

वज़न का घटना

थकान

पेट की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी, CT या MRI

पैंक्रियाटाइटिस

पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार गंभीर दर्द

आमतौर पर उल्टी होना

रक्त की जाँच

पेट के इमेजिंग परीक्षण (जैसे CT, MRI और MRCP)

गर्भावस्था

आमतौर पर चूका हुआ मासिक धर्म

कभी-कभी मॉर्निंग सिकनेस और/या स्तन में सूजन

गर्भावस्था परीक्षण

छाती

छाती की सर्जरी (हाल ही में)

हाल की सर्जरी का स्पष्ट इतिहास

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

दिल के चारों ओर झिल्ली की सूजन (पेरिकार्डाइटिस)

सीने में तेज दर्द, जो सांस लेने और खांसने से बढ़ जाए

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG)

डायाफ़्राम के पास फेफड़े के आसपास झिल्ली (प्लूरा) वाले भाग में सूजन (डायाफ़्रामिक प्लूरिसी)

सीने में तेज दर्द, जो सांस लेने और खांसने से बढ़ जाए

सीने का एक्स-रे

निमोनिया

खांसी, बुखार, ठंड लगना और सीने में दर्द

कभी-कभी सांस लेने में कठिनाई

सीने का एक्स-रे

अन्य

शराब पीने के विकार

अल्कोहल के अत्यधिक सेवन का इतिहास

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

कुछ खास तरह के ब्रेन ट्यूमर या आघात

कभी-कभी उन लोगों में, जिनमें आघात होने का पता चलता है या जिन्हें ट्यूमर हो

कभी-कभी बार-बार होने वाला सिरदर्द और/या चलने, बात करने, बोलने या देखने में कठिनाई

MRI और/या मस्तिष्क की CT

गुर्दे की विफलता

आमतौर पर उन लोगों में, जिनमें किडनी फेल होने का पता चलता है

रक्त की जाँच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† हालांकि एक डॉक्टर द्वारा परीक्षा हमेशा की जाती है, इस कॉलम में इसका उल्लेख केवल तभी किया जाता है जब निदान कभी-कभी बिना किसी परीक्षण के केवल डॉक्टर की परीक्षा द्वारा किया जा सकता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; MRCP = मैग्नेटिक रीसोनेंस कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।