प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान मतली और उल्टी के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएँ

नैदानिक दृष्टिकोण†

गर्भावस्था से संबंधित (प्रसूति)

गर्भावस्था की मतली और उल्टा आना (मॉर्निंग सिकनेस)

हल्की मतली और उल्टी जो आती है और जाती है और जो पूरे दिन अलग-अलग समय पर होती है, मुख्य रूप से 1ली तिमाही के दौरान

डॉक्टर की जांच

हाइपरएमेसिस ग्रेविडरम

बार-बार, लगातार मतली और उल्टी

पर्याप्त तरल पदार्थ, भोजन, या दोनों का सेवन करने में असमर्थता

आमतौर पर डिहाइड्रेशन के लक्षण, जैसे कि पेशाब में कमी, पसीना कम होना, मुंह सूखना, प्यास में बढ़ोतरी होना, ह्रदय का तेज़ी से धड़कना और खड़े होने पर चक्कर आना

वज़न का घटना

इलेक्ट्रोलाइट्स, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन (BUN), क्रेटिनाइन और लिवर एंजाइमों के स्तर को मापकर डिहाइड्रेशन और रासायनिक असंतुलन के संकेतों की जांच करने के लिए ब्लड टेस्ट

कीटोन्स को मापने के लिए मूत्र परीक्षण (जब पर्याप्त भोजन का सेवन नहीं किया जाता है और शरीर ऊर्जा के लिए वसा का विभाजन करता है तब निर्मित होते हैं)

मोलर गर्भावस्था (असामान्य रूप से गर्भाधान हुए अंडे के कारण भ्रूण के साथ या उसके बिना प्लेसेंटल में असामान्य बढ़ोतरी)

एक गर्भाशय जो गर्भावस्था वाले सप्ताहों में उम्मीद से ज़्यादा से बड़ा होता है

भ्रूण में ह्रदय की धड़कन या कोई हलचल नहीं देखी गई

गर्भावस्था के आखिरी दिनों में, कभी-कभी हाई ब्लड प्रेशर, पैरों या हाथों में सूजन आना, योनि से रक्तस्राव होना या अंगूर के गुच्छे जैसे दिखने वाले ऊतक का निकलना

ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन को मापने के लिए रक्त परीक्षण (hCG―प्रारंभिक गर्भावस्था में प्लेसेंटा द्वारा निर्मित एक हार्मोन)

पेल्विक की अल्ट्रासोनोग्राफी

गर्भावस्था से संबंधित नहीं

मूत्र पथ के संक्रमण या गुर्दे का संक्रमण (पायलोनेफ्राइटिस)

पेशाब करने की जल्दी होना (आवृत्ति), पेशाब के साथ दर्द (डिस्यूरिया), तुरंत पेशाब करने की मजबूरी होना (तात्कालिकता)

गुर्दे के संक्रमण के साथ, बाजु में या पीठ में दर्द और बुखार

मूत्र परीक्षण (यूरिनालिसिस) और कल्चर

आंत्रशोथ

उल्टी जो अचानक शुरू हुई, आमतौर पर दस्त के साथ

कभी-कभी संक्रमित लोगों या जानवरों के साथ हाल ही में संपर्क या हाल ही में अधपके, दूषित भोजन या दूषित पानी का सेवन

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी, स्टूल का सैंपल

आंत में रुकावट (आंत्र रुकावट)

अचानक शुरू होने वाली मतली और उल्टी आना, आमतौर पर उन महिलाओं में होता है जिनकी पहले एब्डॉमिनल सर्जरी हो चुकी है या जिन्हें एब्डॉमिनल कैंसर या कोई इन्गिनल हर्निया है

ऐंठनयुक्त दर्द और पेट में सूजन

एक्स-रे

कभी-कभी पेट की अल्ट्रासोनोग्राफी

कभी-कभी CT (यदि एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड परिणाम अस्पष्ट हैं)

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† संबंधित लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं में, डॉक्टर मातृत्व के महत्वपूर्ण संकेतों का आकलन करते हैं, शारीरिक परीक्षण करते हैं और हृदय गति मॉनिटर या अल्ट्रासाउंड की मदद से भ्रूण की स्थिति का मूल्यांकन करते हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।