उभरने वाली आँखों के कुछ कारण और लक्षण

उभरने वाली आँखों के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

ग्रेव्स रोग

आँख के लक्षण: दर्द, पानी आना, शुष्कता, जलन, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, दोहरी दृष्टि, और दृष्टि की हानि

आम तौर से दोनों आँखें प्रभावित होती हैं

सामान्य विशेषताएं: धकधकी, व्यग्रता, भूख बढ़ना, वज़न कम होना, दस्त, गर्मी सहन न होना, अधिक पसीना आना, और अनिद्रा

थायरॉइड ग्रंथि की कार्यक्षमता के मूल्यांकन के लिए रक्त परीक्षण

कभी-कभी, ऑर्बिट का CT या MRI

ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस (आँख के गड्ढे, या ऑर्बिट के भीतर के ऊतक का संक्रमण)

केवल एक आँख प्रभावित होती है

आँख की लालिमा, आँख की गहराई में दर्द, आँख को हिलानें में दर्द, और आँख के भीतर और आसपास पीड़ा

लाल और सूजी हुई पलकें

आँख को सभी दिशाओं में पूरी तरह से घुमाने में असमर्थता

दृष्टि की क्षीणता या दृष्टि की हानि

बुखार

कभी-कभी पहले साइनुसाइटिस के लक्षण होते हैं

मस्तिष्क और ऑर्बिट का CT या MRI

आँख के गड्ढे में कोई पिंड, जैसे कि ट्यूमर (कैंसरयुक्त या बिना कैंसर वाला) या रक्त वाहिका की विकृति

एक आँख में दृष्टि की कमी या हानि और दर्द

कभी-कभी दोहरी दृष्टि या सिरदर्द

ऑर्बिट का CT या MRI

रेट्रोबल्बार हेमरेज (आँख के गड्ढे में रक्तस्राव)

आम तौर से केवल एक आँख प्रभावित होती है

लक्षण जो अचानक शुरू होते हैं

दृष्टि की हानि, दोहरी दृष्टि, और आँख मे दर्द

उन लोगों में जिन्होंने हाल ही में आँख की सर्जरी करवाई है या जिन्हें आँख में चोट लगी है या जिन्हें रक्तस्राव का विकार है

ऑर्बिट का CT या तत्काल उपचार किया जाता है

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में