हर्पीज़ वायरस के संक्रमणों के लिए कुछ एंटीवायरल दवाइयाँ

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ दुष्प्रभाव

एसाइक्लोविर

जननांग हर्पीज़

हर्पीज़ ज़ॉस्टर (शिंगल्स)

चिकनपॉक्स

कुछ गंभीर बुरे असर

किडनी का नुकसान बहुत कम मामलों में होता है

बहुत कम, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा (TTP) और हीमोलिटिक-यूरेमिक सिंड्रोम (HUS)

सिडोफ़ोविर

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण, जिसमें रेटिनाइटिस (आँख के रेटिना का संक्रमण) शामिल है

किडनी डैमेज

फैम्सिक्लोविर

मौखिक और जननांग हर्पीज़

हर्पीज़ ज़ॉस्टर (शिंगल्स)

चिकनपॉक्स

कुछ गंभीर बुरे असर

फ़ॉस्कारनेट

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

किडनी डैमेज

इलेक्ट्रोलाइट गड़बड़ी

जननांगों पर होने वाले छाले (जो दवाई लेना बंद करने पर लौट आते हैं)

गैन्सिक्लोविर

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण, रेटिनाइटिस सहित

श्वेत रक्त कोशिकाओं की कम संख्या

लेटरमोविर

बोन मैरो और किडनी प्रत्यारोपण करवा चुके लोगों में साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

मतली, उल्टी और दस्त

निचले पैरों या हाथों की सूजन

खांसी

सिरदर्द

थकान

पेट दर्द

मेरिबाविर

अन्य दवाइयों के लिए प्रतिरोधी साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

स्वाद में बदलाव (डिसग्यूज़िया)

मतली, उल्टी और दस्त

पेन्सिक्लोविर (क्रीम)

कोल्ड सोर

कुछ दुष्प्रभाव

लगाने की जगह पर लालिमा

ट्राइफ्लुरिडीन (आँखों का ड्रॉप)

हर्पीज़ सिंप्लेक्स केराटाइटिस (कॉर्निया का संक्रमण)

आँखों में चुभन

पलकों की सूजन

वैलासाइक्लोविर

जननांग हर्पीज़

हर्पीज़ ज़ॉस्टर (शिंगल्स)

चिकनपॉक्स

कुछ गंभीर दुष्प्रभाव (एसाइक्लोविर के समान)

वैलगनसिक्लोविर

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

गैन्सिक्लोविर के समान (यानी, कम सफेद रक्त कोशिका गिनती)

विडाराबिन (आँखों पर लगाने वाले मलहम के रूप में)

हर्पीज़ सिंप्लेक्स केराटाइटिस

आँखों की जलन

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता