प्राथमिक लिम्फेडीमा

डिसऑर्डर

लक्षण की शुरुआत के समय आयु

टिप्पणियाँ

जन्मजात लिम्फेडीमा

2 वर्ष की आयु से पहले

एक उपप्रकार, मिलरॉय रोग में भी पीलिया (त्वचा का पीला पड़ना और आँखें सफ़ेद होना) और डायरिया होते हैं।

लिम्फेडीमा प्रीकॉक्स

2–35 वर्ष

आमतौर पर महिलाओं में मासिक धर्म की शुरुआत में होता है

एक उपप्रकार, मीज रोग में भी व्यक्ति की पलकों में अतिरिक्त बाल उग आते हैं, उसे क्लेफ्ट पैलेट होता है, और पैरों, बांहों, और चेहरे पर सूजन आती है।

लिम्फेडीमा टार्डा

35 वर्ष की आयु के बाद

कुछ (लेकिन सभी नहीं) लोगों के परिवार के सदस्यों को यह विकार हो सकता है

इन विषयों में