समय-पूर्व नवजात शिशु की शारीरिक विशेषताएं

  • छोटा साइज़

  • शेष शरीर की तुलना में सिर का बड़ा होना

  • त्वचा के नीचे बहुत कम वसा होना

  • पतली, चमकदार, गुलाबी त्वचा

  • त्वचा के नीचे शिराओं को देखा जा सकता है

  • पैरों की तलवों में बहुत कम क्रीज़ होना

  • नाममात्र के बाल

  • छोटे कार्टिलेज के साथ नर्म कान

  • अविकसित स्तन ऊतक

  • लड़के: कुछ ही सिकुड़नों वाला छोटा वृषणकोष; समय से बहुत पहले पैदा हुए शिशुओं में, अंडकोष पेट में धँसे हो सकते हैं

  • लड़कियां: यौनांगों में लाबिया मेजोरा (बड़े वाले लिप्स) द्वारा अभी तक लाबिया मिनोरा (छोटे वाले लिप्स) को कवर नहीं किया जाता है

  • संक्षिप्त विरामों (आवधिक रूप से सांस लेना) के साथ तीव्र गति से सांस लेना, ऐप्निया के सत्र (विराम 20 सेकण्ड या अधिक अवधि के लिए बने रहते हैं), या दोनो

  • कमज़ोर, निम्न समन्वित चूषण और निगलने से संबंधित रिफ़लेक्सेज़

  • शारीरिक गतिविधि और मांसपेशियों की टोन में कमी (किसी समयपूर्व नवजात शिशु द्वारा पूर्णकालिक नवजात शिशुओं की तुलना में अपनी बाजुओं और टांगों को फैलाया नहीं जाता है, जब वे विश्राम कर रहे होते हैं)