लिपोप्रोटींस: लिपिड के वाहक

प्रकार

उदगम

काम

काइलोमाइक्रोन्स

आंत द्वारा संसाधित किए जाने वाले आहार से बनने वाली वसाएँ

पची हुई वसाओं (जैसे ट्राइग्लिसराइड्स) को मांसपेशी और वसा की कोशिकाओं में ले जाना

उच्च-घनत्व वाला लिपोप्रोटीन (HDL)

लिवर और छोटी आंत में बनते हैं

शरीर के ऊतकों से कोलेस्ट्रॉल को निकालता है और इसे उन कोशिकाओं तक पहुँचाता है जिन्हें कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है और अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को लिवर तक पहुँचाता है, ताकि उसे बाहर निकाला जा सके

कम-घनत्व वाला लिपोप्रोटीन (LDL)

वसा वाली कोशिकाओं में ट्राइग्लिसराइड्स डिलीवर करने के बाद VLDL से बनता है

कोलेस्ट्रॉल को अलग-अलग कोशिकाओं में पहुँचाता है

बहुत कम घनत्व वाला लिपोप्रोटीन (VLDL)

लिवर में बना

ट्राइग्लिसराइड्स को लिवर से वसा कोशिकाओं तक पहुँचाता है