दवा-दवा इंटरैक्शन के जोखिम को कैसे कम करें

  • कोई भी नई दवा जिसमें बिना पर्चे की मिलने वाली दवाएँ और डाइटरी सप्लीमेंट जैसे कि औषधीय जड़ी-बूटियां शामिल हैं, को लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

  • ली जा रही सभी दवाओं की सूची रखें। इस सूची पर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से समय-समय पर चर्चा करें।

  • सभी विकारों की सूची रखें। इस सूची पर डॉक्टर से समय-समय पर चर्चा करें।

  • ऐसी फ़ार्मेसी को चुनें जो व्यापक सेवाएं देती हो (संभावित इंटरैक्शन के लिए जांच सहित) और जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक संपूर्ण दवा की प्रोफ़ाइल बनाए रखती है। सभी प्रिस्क्रिप्शन इसी फ़ार्मेसी से प्राप्त करें।

  • प्रिस्क्राइब की गई सभी दवाओं के उद्देश्य और कार्रवाइयों के बारे में जानें।

  • दवाओं के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जानें।

  • जानें कि दवाओं को कैसे लेना है, उन्हें दिन के किस समय लिया जाना चाहिए और क्या उन्हें अन्य दवाओं के समान समय अवधि के दौरान लिया जा सकता है।

  • बिना पर्चे वाली दवाओं के इस्तेमाल की फार्मासिस्ट के साथ समीक्षा करें। किसी भी मौजूदा विकार और ली जा रही किसी भी प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं पर चर्चा करें।

  • दवाएँ निर्देशानुसार ही लें।

  • दवा के इस्तेमाल से संबंधित किसी भी लक्षण के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को रिपोर्ट करें।

  • यदि एक से अधिक डॉक्टर उपचार कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि प्रत्येक डॉक्टर को ली जा रही सभी दवाओं के बारे में पता है।

इन विषयों में